विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो (video) सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री (CM) चंद्रबाबू (Chandrababu Naidu) नायडू बाढ़ प्रभावित मधुरानगर का निरीक्षण कर रहे हैं. वे रेलवे ब्रिज (railway bridge) से बाढ़ का जायजा ले रहे थे, तभी ट्रेन आ गई (train arrived). ट्रेन जब ब्रिज से गुजरी तो सीएम नायडू और ट्रेन के बीच कुछ इंच का ही फासला था. वीडियो देखने वाला हर शख्स यही कह रहा है कि ‘बाल-बाल बचे चंद्रबाबू नायडू’.
View this post on Instagram
मुख्यमंत्री नायडू ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों की राहत के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. जिसमें बाढ़ के पानी से गुजरना, नावों और बुलडोजरों पर सवार होना शामिल है. इस दौरान, उन्होंने एक रेलवे पुल से एक उफनती धारा का निरीक्षण किया, जब एक ट्रेन तेजी से गुजरी.
ट्रेन यात्रियों ने सीएम नायडू की सराहना की
विजयवाड़ा में अप्रत्याशित मूसलाधार बारिश और बाढ़ के बाद, नायडू ने बाढ़ प्रभावित स्थानों का दौरा किया और राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की. गुरुवार को, 74 वर्षीय नायडू एक छोटे रेलवे पुल के ऊपर एक संकरे प्लेटफार्म पर खड़े होकर बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे थे. जब एक तेज रफ्तार ट्रेन उनके पास से गुजरी. ट्रेन के यात्रियों ने मुख्यमंत्री के इस जमीनी काम की सराहना की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved