हैदराबाद । आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के चित्तूर (Chittoor) में बीती रात बड़ा सड़क हादसा (road accident) हुआ। यह एक बस दुर्घटना (bus accident) में 7 लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते तेज रफ्तार बस चट्टान से नीचे खाई में जा गिरी। यह हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा के पास हुआ।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। दुर्घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। रात होने की वजह से लोगों को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार तड़के तक रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया।
बंगाल: सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 8 घायल
शनिवार को पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब शुक्रवार को इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के मानगो बाजार के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले के अमरपुर से सिलीगुडी जाने वाली वाहन में चालक सहित कुल 10 लोग सवार थे। वाहन के पलटने से एक यात्री और चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved