
नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu) ने केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और निर्मला सीतारमण (Union Ministers Amit Shah and Nirmala Sitaraman) से मुलाकात की (Met) । दोनों नेताओं से नायडू की यह मुलाकात देश की राजधानी नई दिल्ली में हुई।
राजनीतिक दृष्टिकोण से यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें राज्य और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई, वहीं तेलुगु देशम पार्टी की ओर से उनके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो अलग-अलग पोस्ट कर दोनों मुलाकातों की जानकारी साझा की गई। टीडीपी हैंडल से किए गए एक पोस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।”
एक अन्य पोस्ट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उन्होंने राज्य को मिलने वाली धनराशि और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।” निर्मला सीतारमण कार्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा गया, “निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ बातचीत की।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved