img-fluid

आंध्र प्रदेशः भीषण सड़क हादसे में तीर्थयात्रा से लौट रहे 7 लोगों की मौत, 11 घायल

May 31, 2022

अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh News) में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हो गया. इस सड़क हादस में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के रेंताचिंताला में हुआ।

पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि क्षमता से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक वैन रेंताचिंताला में एक विद्युत केंद्र के पास सड़क के किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गई. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटी वैन में कम से कम 38 लोग सवार थे, जो तीर्थयात्रा करके श्रीसैलम लौट रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने फोन पर कहा, ‘‘ हम हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं. कुछ को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुंटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’

तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और सरकार से मृतकों के परिजन को सहायता प्रदान करने तथा घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

Share:

तमिलनाडु में खुली दो लोगों की किस्मत, लॉटरी में जीते 10 करोड़ रुपये

Tue May 31 , 2022
तिरुवनंतपुरम। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी जिले (Kanyakumari District) के रहने वाले दो व्यक्तियों ने ‘विशु बंपर केरल लॉटरी’ (Kerala Lottery Result) में 10 करोड़ रुपये (10 crore rupees) जीते हैं. डॉ एम प्रदीप कुमार और उनके रिश्तेदार एन रमेश ने एक एजेंट से लॉटरी का टिकट उस समय खरीदा था, जब वे विदेश से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved