• img-fluid

    एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 600 विकेट, कुंबले का रिकॉर्ड खतरे में

  • August 26, 2020

    साउथहैंपटन। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं, जिसके चलते अब पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के 619 विकेटों का रिकॉर्ड खतरे में हैं।

    दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन एंडरसन ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट कर यह आंकड़ा छुआ। एंडरसन यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, और ओवरऑल वह ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज हैं।

    सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में एंडरसन से आगे श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न और भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिनके क्रमशः 800, 708 और 619 विकेट हैं। रोचक बात यह है कि यह सभी गेंदबाज स्पिनर थे।

    कुंबले 619 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें एक पायदान नीचे आना पड़ सकता है और शीघ्र ही एंडरसन उनको इस सूची में पीछे छोड़ देंगे।

    कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों के करियर में यह आंकड़ा हासिल किया था, जबकि एंडरसन को 600 विकेट लेने के लिए कुल 156 मुकाबले खेलने पड़े। हालांकि, कुंबले 2012 में रिटायर हो चुके थे, मगर एंडरसन अभी भी शानदार फार्म के साथ बल्लेबाजों के लिए पहेली बने हुए हैं। ऐसे में, एंडरसन अब कुंबले से सिर्फ 19 विकेट दूर हैं।

    पिछले कुछ समय से एंडरसन खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे, मगर कोरोनावायरस ब्रेक के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने 5 विकेट भी झटके थे। जिसके चलते इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा।

    कोहली सहित दिग्गज क्रिकटरों ने 600 विकेट हासिल करने पर एंडरसन को दी बधाई

    पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज है।

    टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन से ज्यादा विकेट लेने वाले तीनों गेंदबाज स्पिनर्स थे। इस सूची में सबसे पहला नाम मुथैया मुरलीधरन का है जिनके नाम 800 विकेट हैं वहीं शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) का नंबर आता है।

    एंडरसन की इस उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है।

    कोहली ने इंस्टाग्राम पर जेम्स एंडरसन के उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘600 टेस्ट विकेट लेने पर बधाई जेम्स एंडरसन। निश्चित तौर पर आप उन बेहतरीन गेंदबाजों में से हो, जिनका मैंने सामना किया।’

    पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एंडरसन की सराहना की और कहा कि सिर्फ 156 टेस्ट मैच खेलकर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है।

    गांगुली ने ट्वीट किया, “बहुत अच्छे जेम्स एंडरसन, आपने सिर्फ 156 टेस्ट मैचों में यह माइलस्टोन हासिल कर लिया। आप हर युवा तेज गेंदबाज के लिए आइडल हो।’

    वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज विवियन रिचर्ड्स ने एंडरसन के 600 टेस्ट विकेट को “शानदार रिकॉर्ड” करार दिया। रिचर्ड्स ने ट्वीट किया, “बधाई हो एंडरसन, क्या शानदार रिकॉर्ड है। आपको बधाई,ऐसे ही और कीर्तिमान हासिल बनाते रहें।”

    पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, “एंडरसन द्वारा अविश्वसनीय 600 विकेट। क्या अद्भुत उपलब्धि है। मध्यम तेज गेंदबाज के लिए 156 टेस्ट मैच खेलना कोई कम उपलब्धि नहीं है। चीयर्स मेट।”

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट किया,”चैंपियन गेंदबाज जेम्स एंडरसन! एक तेज गेंदबाज के लिए पहले 600 विकेट तक पहुंचने के लिए बधाई। कड़ी मेहनत, लगन और दिन-प्रतिदिन बेहतरीन प्रदर्शन आपके करियर की पहचान रहा है। तेज गेंदबाजों के लिए, शुभकामनाएं।”

    बता दें कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता था,जबकि बाकी दोनों मैच ड्रा रहे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अश्लील फिल्मों के कारोबार से कितना पैसा कमाया, बैंक खातों की जांच शुरू

    Wed Aug 26 , 2020
    इदौर। मॉडल युवतियों को वेब सीरीज बनाने के नाम पर झांसे में लेकर अश्लील फिल्म बनाने वाले गिरोह के दोनों आरोपियों के बैंक खातों की जांच साइबर सेल ने शुरू कर दी है वही गिरोह से जुड़े मध्य प्रदेश के लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved