img-fluid

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 हजार गेंदें फेंकने वाले बने चौथे गेंदबाज बने एंडरसन

July 12, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर जारी इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज (England vs West Indies) पहले टेस्ट (‘Lord’s Test’) के दौरान इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज (English legendary fast bowler) जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक करिश्माई आंकड़ा छुआ है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में 50 हजार गेंदें डालने वाले दुनिया के चौथे और पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, भारत के अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न यह कारनामा कर चुके हैं। एंडरसन अपने आखिरी टेस्ट में इस उपलब्धिक को हासिल कर काफी खुश हुए होंगे। बता दें, एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे हैं।


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज-
63132 – मुथैया मुरलीधरन
55346 – अनिल कुंबले
51347 – शेन वार्न
50001 – जेम्स एंडरसन*

जेम्स एंडरसन ने इन 50 हजार गेंदों में 40 हजार गेंदें टेस्ट क्रिकेट में फेंकी है। वह टेस्ट क्रिकेट में इतनी गेंदें फेंकने वाले भी दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं। यहां भी उनके आगे मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज-
44039 – मुथैया मुरलीधरन
40850 – अनिल कुंबले
40705 – शेन वॉर्न
40001 – जेम्स एंडरसन*
33698 – स्टुअर्ट ब्रॉड

बात मुकाबले की करें तो, एंडरसन का प्रदर्शन पहली पारी में तो फीका रहा, मगर उनके फेयरवेल टेस्ट को यादगार बनाने की कोशिश गस एटकिंसन ने की। गस एटकिंसन ने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 7 विकेट चटकाए। उनकी इस धारदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम 121 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने 371 रन बनाकर मेहमानों पर अच्छी खासी बढ़त हासिल की।

जेम्स एंडरसन का जादू दूसरी पारी में देखने को मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस दिग्गज ने 10 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 5 ओवर मेडन डाल कुल 11 ही रन खर्च किए। इस दौरान एंडरसन को दो सफलताएं भी मिली। एंडरसन अपने टेस्ट करियर का 188वां मैच खेल रहे हैं और वह अभी तक 703 विकेट चटका चुके हैं।

Share:

Nepal: आज फ्लोर टेस्ट में प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ की परीक्षा, सरकार गिरना लगभग तय

Fri Jul 12 , 2024
काठमांडू (Kathmandu)। नेपाली कांग्रेस (नेकां) (Nepali Congress (NC) और ‘सीपीएन-यूएमएल’ (‘CPN-UML’) के नेताओं ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Prime Minister Flower Lotus Dahal ‘Prachanda’) के शुक्रवार को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले नई गठबंधन सरकार के गठन पर मंथन किया। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल ‘सीपीएन-यूएमएल’ के नेता केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved