• img-fluid

    आज फिर भूकंप के झटकों से हिला अंडमान-निकोबार, रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई तीव्रता

  • July 06, 2022

    नई दिल्‍ली । अंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar) आज लगातार दूसरे दिन भूकंप (Earthquake) के झटकों से हिल उठा। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। इससे पहले कल भी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।


    कल भी आया था भूकंप
    कल सुबह भी 5 बजकर 57 मिनट से अचानक अंडमान निकोबार की धरती हिल उठी थी। सुबह के वक्त ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप के झटको से लोगों की नींद खुल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई। भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 215 किमी की दूरी पर था।

    दक्षिणी असम में भूकंप
    इससे पहले दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप से जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ। भूकंप मणिपुर के साथ अंतर-राज्य सीमा के पास कछार जिले में सुबह करीब 11 बजकर तीन मिनट पर 35 किलोमीटर की गहराई में आया। आपको बता दें कि पूर्वोत्तर का इलाका उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है जहां अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। असम और उत्तर पूर्व के कुछ हिस्सों को 2021 में 28 अप्रैल को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप ने हिला दिया था। यह हाल के वर्षों में उच्च तीव्रता वाले भूकंपों में से एक था। उसी साल 26 नवंबर को असम और मिजोरम के कुछ हिस्सों में 6.1 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया था।

    Share:

    UP : हरदोई में एक महिला ने दिया चार हाथ-चार पैर वाले बच्चे को जन्म, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

    Wed Jul 6 , 2022
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में एक महिला (woman) ने चार पैर और चार हाथ वाले बच्चे (Four Hands and Four Legs Child) को जन्म दिया है. बच्चे को देखकर डॉक्टर्स (doctors) हैरान हैं. बच्चे को देखने को लिए अस्पताल में भीड़ लग गई. हर कोई बच्चे की एक झलक देखना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved