• img-fluid

    …और ये कचरे की बॉल… फिर बाउंड्री पार… इंदौर ने लगाया स्वच्छता का छक्का

  • September 30, 2022

    इन्दौर, राजेश ज्वेल।  इंदौरियों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है और लगातार छठी बार स्वच्छता का खिताब अपने ही पास रखा। हालांकि अधिकृत घोषणा कल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 4 बजे से की जाएगी, लेकिन प्राप्त पुख्ता जानकारी के मुताबिक इंदौर ही स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रहेगा और कचरे की बॉल एक बार फिर बाउंड्री पार हो गई है और शानदार स्वच्छता का छक्का इंदौर ने जड़ दिया है।


    इस बार सेवन स्टार रेटिंग की भी है प्रबल संभावाना
    स्वच्छता में तो नंबर वन के पायदान पर इंदौर मौजूद है ही, वहीं यह भी संभव है कि इस बार देश का पहला सेवन स्टार रेटिंग का तमगा भी इंदौर निगम हासिल कर ले, क्योंकि स्वच्छता सर्वे में तो 700 अंक वाटर प्लस के शामिल हैं। उसमें निगम ने ही सबसे अच्छा काम किया है।

    अब इंदौर बन गया सफाई का देशव्यापी गुरु

    अब इंदौर सफाई का देशव्यापी गुरु भी बन गया है। स्वच्छता अब इंदौरियों की आदत में शुमार हो चुकी है, जिसका परिणाम यह है कि अब कहीं पर भी अगर थोड़ा कचरा नजर आता है तो तुरंत निगम के ऐप पर शिकायत की जाती है और एक गुटखे का पाउच भी सडक़ पर नहीं फेंका जाता।
    इंदौर की कचरा गाडिय़ों पर सालभर से स्वच्छता का छक्का लगाने का गाना बज रहा है, जो अब 24 घंटे बाद चरितार्थ भी होने जा रहा है। इस बार 11 बजे के बजाय 4 बजे से स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा दिल्ली में की जाना है। प्राप्त सूचना के मुताबिक छठी बार भी इंदौर नंबर वन की पायदान पर कायम रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी आज शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं। निगमायुक्त ने कल पूरे देश से आए विशेषज्ञों के बीच डोर-टू-डोर कलेक्शन और सेग्रिगेशन को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया। दिल्ली में राष्ट्रपति से अवार्ड लेने के लिए विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव से लेकर सांसद, महापौर, संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर मनीषसिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, पूर्व अपर आयुक्त संदीप सोनी सहित 6 सफाई मित्र भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे, जिनके नाम सुनील कल्याणे, कमल करोसिया, सुषमा चौहान, अनीता राजेश, जितेंद्र पथरोड़ और सुभाष चौहान हैं।


    तीनों निगम आयुक्त की झोली में नंबर वन के दो-दो अवार्ड
    यह भी एक संयोग है कि निगम कल जहां स्वच्छता का छक्का लगाने जा रहा है, वहीं उसके तीनों निगमायुक्तों की झोली में नंबर वन के दो-दो अवार्ड आ जाएंगे। इंदौर में स्वच्छता के अभियान की शुरुआत वर्तमान कलेक्टर मनीषसिंह ने की, जब वे निगमायुक्त के रूप में पदस्थ थे। उन्हीं की मेहनत का परिणाम यह है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को इंदौर ने अपनाया और पूरे देश में इसकी मिसाल कायम की। सिंह के वक्त भी इंदौर लगातार दो बार नंबर वन आया और उसके बाद जब निगमायुक्त के पद पर आशीषसिंह, जो कि वर्तमान उज्जैन कलेक्टर हैं, ने जिम्मेदारी संभाली तो उन्होंने भी स्वच्छता के मामले में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और लगातार दो बार नंबर वन का अवार्ड उनके कार्यकाल के दौरान हासिल किया। अब वर्तमान आयुक्त प्रतिभा पाल का कार्यकाल चल रहा है। नंबर वन का पांचवां अवार्ड तो उनके कार्यकाल में मिला ही, अब छठा अवार्ड भी कल मिलने जा रहा है और उनके खाते में भी नंबर वन के दो अवार्ड जाएंगे, जो कि अब आने वाले हर निगमायुक्त के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में रहेंगे।

    स्वच्छता अब इंदौर की देशव्यापी बन गई पहचान : प्रतिभा पाल
    निगमायुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि इंदौर ने स्वच्छता के जो कीर्तिमान स्थापित कर लिए हैं, अब उसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। स्वच्छता ही इंदौर की देशव्यापी पहचान बन गई है, बल्कि विदेशों में भी इंदौर की स्वच्छता की चर्चा होने लगी। जो लोग विदेशों से आते हैं, वे भी साफ-सफाई की प्रशंसा करते हैं। स्वच्छता के चलते व्यापार-व्यवसाय, औद्योगिक निवेश से लेकर हर क्षेत्र में इंदौर जो तरक्की कर रहा है, उसका एक बड़ा कारण स्वच्छता में नंबर वन रहना भी है। इंदौर के तमाम जनप्रतिनिधि, मीडिया, सफाई मित्र, अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ इंदौर की समस्त जनता को इस बात का श्रेय है, जिसने इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन की पोजिशन पर लगातार बरकरार रखा।

    अब सत्ते की जिम्मेदारी मैं लेता हूं : महापौर
    इंदौर जो लगातार पांच बार नंबर वन आया और अब छठी बार भी सबसे आगे ही है, जिसमें पूर्व महापौर मालिनी गौड़ का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा, जिनके कार्यकाल में इंदौर लगातार चार बार नंबर वन आया और पांचवीं बार में चूंकि निगम में प्रशासक की नियुक्ति थी, लेकिन अब महापौर सहित पूरी परिषद का गठन हो चुका है, लिहाजा महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि सत्ता लगाने की जिम्मेदारी मेरी और सभी 85 पार्षदों की है। मैं यह जिम्मेदारी लेता हूं। इंदौर मेरे कार्यकाल में भी सातवीं बार और उसके बाद भी नंबर वन की पोजिशन पर ही कायम रहेगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स, सिंगल यूज प्लास्टिक सहित अन्य नई गाइड लाइन पर हम काम करेंगे।

    Share:

    मुकाबला मोदी से... और कांग्रेस के पास मच्छर तक नहीं

    Fri Sep 30 , 2022
    वक्त हर किसी का आता है…जो शिखर पर हो वो जमीन पर आता है… ताकि वक्त की ताकत और इंसान की हिमाकत का फैसला हो सके…यह वही कांग्रेस है, जिसके नाम में आजादी की जंग, विकास का रंग और विश्वास का संग था…साठ साल की अद्भुत सत्ता में कहीं गांधी, नेहरू और शास्त्रीजी के नामों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved