कई जिलों में बारिश की संभावना
भोपाल। अरब सागर से उठे चक्रीय तूफान मिचौंग ने जहां तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश में भारी तबाही मचाई है, वहीं इसका असर मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य मैदानी क्षेत्रों पर भी पड़ा है। मध्यप्रदेश में बादलों ने डेरा डाल रखा है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक मौसम का इसी तरह का मिजाज रहेगा और बादल छंटते ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। कल सिवनी में एक ही दिन में तापमान 7 से 8 डिग्री तक गिरकर 18 डिग्री तक जा पहुंचा। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि बादल छंटने के बाद कड़ाके की ठंड के साथ ही कई जिलों में पाला पडऩे की भी आशंका है, जिससे किसानों की मुश्किल बढ़ जाएगी। वहीं अगले 2-3 दिन में कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।
तमिलनाडु में अब भी शहर डूबे हुए
चक्रवाती तूफान के कारण तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं तमिलनाडु के मुख्य शहरों की सडक़ें अभी भी पानी में डूबी हुई हंै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved