पश्चिम बंगाल में 35 करोड़ रुपये मूल्य की प्राचीन मूर्तियां बरामद की गई हैं। ये मूर्तियां कोलकाता कस्टम विभाग ने बरामद की हैं। इन प्राचीन मूर्तियों की संख्या कुल 25 है। इन मूर्तियों को तस्करी करके बांग्लादेश ले जाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कहा कि विभाग ने 23 अगस्त की रात धान ले जाने वाले ट्रक की तलाशी ली और उसके अंदर छिपी पुरानी मूर्तियों को बरामद किया।
अधिकारी के अनुसार, ट्रक को दक्षिण दिनाजपुर जिले में रोका गया था जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी का खुलासा हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved