निवाड़ी (Niwari)। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले स्थित ओरछा में श्रीरामराजा लोक का निर्माण (Construction of Shriramraja Lok in Orchha) कार्य चल रहा है. इस कार्य की खुदाई में ऐतिहासिक अवशेष मिले हैं. यहां 500 साल पुराना मंदिर, कमरा और बावड़ी मिली हैं. यहां जमीन के अंदर से प्राचीन मंदिर का कलश भी मिला है. यह कलश करीब-करीब 5 फीट ऊंचा है. ये अवशेष मिलने के बाद जिला प्रशासन ने फिलहाल खुदाई रोक दी है. अब आगे की खुदाई आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archeological Survey of India) के विशेषज्ञों की देखरेख में होगी. एएसआई का कहना है कि इससे पहले भी यहां एक पुरानी बस्ती मिल चुकी है. अब यहां खुदाई मशीनों से नहीं हाथों से होगी.
बहुत पुराना और समृद्ध शहर रहा होगा ओरछा
ये अवशेष मिलने के बाद अब जिला प्रशासन ने फिलहाल खुदाई रोक दी है. यहां अब एएसआई की टीम आएगी और अवशेषों की गहराई से जांच करेगी. उनकी देखरेख में ही आगे की खुदाई होगी. ये खुदाई अब हाथों से होगी. मशीनों का इस्तेमाल नहीं होगा.
इधर, एएसआई के क्यूरेटर घनश्याम बाथम ने बताया कि प्राचीन अवशेष मिलने की खबर अच्छी है. यह अवशेष 500 साल पुराने हैं. ओरछा नगरी धार्मिक शहर होने के साथ-साथ पुरातत्व की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. पहले भी यहां राजमहल का रेनोवेशन किया जा चुका है. उस वक्त भी एक पूरी बस्ती के अवशेष हमें मिल चुके हैं. इन पुरातात्विक धरोहरों के मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओरछा बहुत पुराना और समृद्ध शहर रहा होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved