• img-fluid

    खुदाई के दौरान मिली प्राचीन वस्‍तु, राजा राम से है कनेक्शन, एएसआई कर रही जांच

  • June 18, 2024

    निवाड़ी (Niwari)। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले स्थित ओरछा में श्रीरामराजा लोक का निर्माण (Construction of Shriramraja Lok in Orchha) कार्य चल रहा है. इस कार्य की खुदाई में ऐतिहासिक अवशेष मिले हैं. यहां 500 साल पुराना मंदिर, कमरा और बावड़ी मिली हैं. यहां जमीन के अंदर से प्राचीन मंदिर का कलश भी मिला है. यह कलश करीब-करीब 5 फीट ऊंचा है. ये अवशेष मिलने के बाद जिला प्रशासन ने फिलहाल खुदाई रोक दी है. अब आगे की खुदाई आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archeological Survey of India) के विशेषज्ञों की देखरेख में होगी. एएसआई का कहना है कि इससे पहले भी यहां एक पुरानी बस्ती मिल चुकी है. अब यहां खुदाई मशीनों से नहीं हाथों से होगी.



    गौरतलब है कि ओरछा में श्रीरामराजा लोक का काम तेजी से चल रहा है. यहां फिलहाल वीआईपी पार्किंग के पास खुदाई चल रही है. 16 जून को भी विशेषज्ञों की देखरेख में मजदूर और जेसीबी यहां खुदाई कर रह थे, तब अचानक उन्हें कुछ दिखाई दिया. ये देखते ही उन्होंने काम रोक दिया और विशेषज्ञों को सूचना दी. विशेषज्ञों ने जमीन के अंदर झांका और जांच की. इस जांच में मंदिर, कमरा, कलश और बावड़ी दिखाई दिए. कलश काफी ऊंचा और भारी है. यह करीब 5 फीट का है. विशेषज्ञों ने इन अवशेषों की जांच के बाद बताया कि यह सबकुछ 500 साल पुराना है. इससे पता चलता है कि यहां किसी जमाने में मंदिर रहा होगा और लोग बावड़ी का इस्तेमाल करते होंगे.

    बहुत पुराना और समृद्ध शहर रहा होगा ओरछा
    ये अवशेष मिलने के बाद अब जिला प्रशासन ने फिलहाल खुदाई रोक दी है. यहां अब एएसआई की टीम आएगी और अवशेषों की गहराई से जांच करेगी. उनकी देखरेख में ही आगे की खुदाई होगी. ये खुदाई अब हाथों से होगी. मशीनों का इस्तेमाल नहीं होगा.

    इधर, एएसआई के क्यूरेटर घनश्याम बाथम ने बताया कि प्राचीन अवशेष मिलने की खबर अच्छी है. यह अवशेष 500 साल पुराने हैं. ओरछा नगरी धार्मिक शहर होने के साथ-साथ पुरातत्व की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. पहले भी यहां राजमहल का रेनोवेशन किया जा चुका है. उस वक्त भी एक पूरी बस्ती के अवशेष हमें मिल चुके हैं. इन पुरातात्विक धरोहरों के मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओरछा बहुत पुराना और समृद्ध शहर रहा होगा.

    Share:

    स्वरा भास्कर ने बकरीद पर वेजीटेरियन फूड ब्लागर पर साधा निशाना, कहा- गाय का दूध चुरा कर..

    Tue Jun 18 , 2024
    मुम्बई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Bollywood actress Swara Bhaskar) अपने बेबाक अंदाज़ (Outspoken style) के लिए जानी जाती हैं। देश-दुनिया के मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। अपने इसी अंदाज़ की वजह से एक्ट्रेस को कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है। अब एक्ट्रेस ने X (ट्विटर) पर बकरीद (Bakrid) से जुड़ा एक ट्वीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved