लुसाका । जाम्बिया के एक टीवी चैनल के होस्ट कबिन्दा कलीमिना (host kabinda kalimina) का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। एंकर कलीमिना ने न्यूज़ बुलेटिन पढ़ने की शुरुआत तो रोज की ही तरह की थी, लेकिन समाचारों के बीच में उन्होंने अपनी समस्या सुनानी शुरू कर दी कि चैनल (Channel) ने उन्हें और अन्य कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं दिया है। ऐसी स्थिति में उन्हें और उनके अन्य साथियों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। यह सुनकर चैनलकर्मी (channel worker) और दर्शक चौंक गए। इस हरकत से खफा चैनल प्रबंधन ने उन्हें तुरंत नौकरी से निकाल दिया।
एंकर कलीमिना (kalimina) ने लाइव न्यूज़ बुलेटिन के दौरान इमोशनल होकर अपना दुःख प्रकट किया और चैनल के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ऑन एयर शो में कहा खबरों से परे देवियों और सज्जनों, हम इंसान हैं। हमें वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा दुर्भाग्य से हमें वेतन का भुगतान (Salary) नहीं किया गया है। शेरोन और मेरे साथ-साथ अन्य सभी को भुगतान नहीं किया गया है। हमारे वेतन का भुगतान करना होगा।
इस घटना के तुरंत बाद बाद कलीमिना को न्यूज़ चैनल से हटा दिया गया। उसके बाद भी कालीमिना को उनके किए पर बिल्कुल अफसोस नहीं हुआ। चैनल से निकाले जाने के बाद उन्होंने फेसबुक पर अपना धमाकेदार वीडियो शेयर (video share) किया और लिखा, हां मैंने लाइव टीवी पर ऐसा किया, सिर्फ इसलिए कि ज्यादातर पत्रकार बोलने से डरते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पत्रकारों को बोलना नहीं चाहिए।
इस वीडियो को फेसबुक (Facebook) पर हजारों बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने चैनल के कर्मचारियों के समर्थन में आवाज उठाते हुए मांग की कि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए। टीवी चैनल के चीफ एग्जीक्यूटिव कैनेडी माम्बवे ने फेसबुक पर एक बयान जारी कर कहा मुख्य समाचार बुलेटिन के बजाए हमारे पार्ट टाइम प्रेजेंटर (part time presenter) द्वारा शराब पीकर इस तरह का व्यवहार करने और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की वजह से स्तब्ध है। उन्होंने कहा किसी भी अन्य संस्थान की तरह हमारे चैनल में भी कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छी तरह अपनी शिकायत करने का प्रबंध है। उन्होंने प्रजेंटर (presenter) की इस गलती को अक्षम्य बताते हुए जनता से चैनल पर हुए ‘वन-नाइट स्टंट ऑफ फेम’ का तिरस्कार करने का आग्रह किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved