• img-fluid

    Money Heist के इस किरदार में खुद को देखती हैं अनन्या पांडे, बताया कौन है फेवरेट

  • September 11, 2021

    डेस्क: अनन्या पांडे बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अनन्या अक्सर अपनी जिंदगी और पसंद-नापसंद के बारे में बात करती रहती हैं. उन्होंने बताया है कि वह नेटफ्लिक्स के स्पेनिश शो मनी हाइस्ट के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर चुकी हैं. मनी हाइस्ट अनन्या का फेवरेट शो है. अब अनन्या ने बताया है कि वह शो के किस किरदार से मिलती-जुलती हैं.

    किस किरदार के जैसी हैं अनन्या पांडे?
    अनन्या पांडे के मुताबिक वह मनी हाइस्ट की टोक्यो जैसी हैं. इस किरदार को स्पेनिश एक्ट्रेस Ursula Corbero ने निभाया है. अनन्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टोक्यो होती क्योंकि मुझे लगता है कि मुझमें उसकी कुछ अच्छी क्वालिटी हैं. मुझे लगता है कि हम दोनों जोशीले हैं. मैं थोड़ी कड़क हूं और हां, उसे पता है कि वो क्या चाहती हैं.’


    ये हैं अनन्या के फेवरेट किरदार
    भले ही अनन्या पांडे टोक्यो में खुद को देखती हूं, लेकिन उनका फेवरेट किरदार Denver है. इस किरदार को एक्टर Jaime Lorento Lopez ने निभाया है. अनन्या ने कहा, ‘Denver मेरा फेवरेट है, क्योंकि वो सुपर हॉट है, और मुझे उसकी पर्सनालिटी और उसकी हंसी से प्यार है. मुझे Nairobi (Alba Florez) से प्यार है, क्योंकि वो बहुत शक्तिशाली महिला है.’

    दीपिका-विजय संग आएंगी नजर
    अनन्या पांडे के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह पैन इंडिया फिल्म Liger में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा संग काम कर रही हैं. इसके अलावा अनन्या पांडे के पास डायरेक्टर शकुन बत्रा की अगली फिल्म है. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे. मालूम हो कि मनी हाइस्ट का 5वां सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आया है.

    Share:

    महाकाल के आसपास 100 करोड़ की मूर्तियाँ लगाने की तैयारियाँ

    Sat Sep 11 , 2021
    गुजरात की कंपनी को मिला ठेका-25 फीट तक ऊंची प्रतिमाएँ बनेंगी-स्मार्ट सिटी के करोड़ों के काम अलग से उज्जैन। महाकाल मंदिर के पीछे तथा आसपास विस्तारीकरण योजना में गुजरात की कंपनी को 165 करोड़ का ठेका दिया गया है जिसमें से 100 करोड़ दूसरे भगवान एवं अन्य धार्मिक मूर्ति बनाने के हैं। यह मूर्तियाँ एफआरबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved