बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनन्या पांडे (ananya pandey) ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। 30 अक्टूबर, 1998 को जन्मीं अनन्या पांडे (ananya pandey) जाने-माने फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं। अनन्या (ananya pandey) ने स्नातक तक की पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से पूरी की है। उसके बाद उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अभिनय को ही अपना करियर चुना। इसके लिए अनन्या (ananya pandey)ने कभी भी अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया।
उन्होंने साल 2019 में पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया भी लीड रोल में थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में अनन्या अपने अभिनय और सादगी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।
सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं और सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग लाखों में हैं।अनन्या पांडे जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में अभिनय करती नजर आयेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved