• img-fluid

    मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज से बीजेपी की कुसुम देवी जीतीं

  • November 06, 2022


    पटना । बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव में (In the Assembly By-Elections Held in Bihar) मोकामा से (From Mokama) अनंत सिंह की पत्नी (Anant Singh’s Wife) नीलम देवी (Neelam Devi) और गोपालगंज से (From Gopalganj) बीजेपी की कुसुम देवी (BJP’s Kusum Devi) जीतीं (Won) । मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को हरा दिया, वहीं गोपालगंज में दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को करीबी मुकाबले में मात दी। पहले भी मोकामा सीट आरजेडी और गोपालगंज बीजेपी के पास थी।


    मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी की नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16,741 वोटों के अंतर से हराया। नीलम देवी को 53 फीसदी से ज्यादा वोट मिले। नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं। अनंत सिंह को आपराधिक मामलों में सजा होने के बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव की नौबत आई। हालांकि, आरजेडी ने इस सीट से अनंत सिंह की पत्नी को ही मैदान में उतारा, जिन्हें जेडीयू-कांग्रेस समेत महागठबंधन के सभी दलों का समर्थन मिला। मोकामा को आरजेडी का गढ़ भी माना जाता है।

    बता दें कि पिछले 17 सालों से मोकामा सीट से विधायक अनंत सिंह हैं। वो अकेले भी चुनाव जीतते रहे हैं। वहीं इस बार उनकी पत्नी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं और उन्हें जेडीयू का भी समर्थन प्राप्त है। वहीं बीजेपी मोकामा में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही थी। मोकामा का जातीय समीकरण भी अनंत सिंह के पक्ष में हैं। अनंत सिंह को छोटे सरकार भी कहा जाता है।

    दूसरी ओर, गोपालगंज विधानसभा सीट में बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबला टक्कर का रहा। यहां से बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 2183 मतों के अंतर से हराया। विजयी कुसुम देवी पूर्व मंत्री सुभाष सिंह की पत्नी हैं। सुभाष सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए हैं। वैसे तो इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन गोपालगंज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गृह जिला भी है। ऐसे में यहां आरजेडी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी।
    फिलहाल बिहार में उपचुनाव के नतीजे टाई रहे हैं। पिछले चुनाव में जो सीट जिस पार्टी के पास थी, इस बार भी उसी के पास गई है। गोपालगंज में मुकाबला टक्कर का रहा, लेकिन बीजेपी ने बाजी मार ली। वहीं, मोकामा में करीब ढाई दशक बाद चुनाव लड़ी बीजेपी ने भी 42 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए, हालांकि जीत नहीं सकी।

    Share:

    प्रतिनिधि सभा के लिए 8 भारतीयों में से 5 के जीतने की संभावना है अमेरिकी मध्यावधि चुनावों में

    Sun Nov 6 , 2022
    न्यूयॉर्क । अमेरिकी मध्यावधि चुनावों में (In US Midterm Elections) प्रतिनिधि सभा के लिए (For House of Representatives) 8 भारतीयों में से 5 (5 out of 8 Indians) के जीतने की संभावना है (Likely to Win) । आठ भारतीयों में से चार डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं, तीन रिपब्लिकन और एक डेमोक्रेट समोसा कॉकस में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved