• img-fluid

    अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग को 26 सेक्टरो में बांटा जाएगा

  • September 15, 2024

    • बाहर से तीन कंपनियां आईं, सवा 3 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

    इंदौर (Indore)। इंदौर की शान आनंद चतुर्थी चल समारोह की तैयारी अंतिम चरणों में है। जुलूस मार्ग को 26 सेक्टरों में बांटा जाएगा। औरसवा 3000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। बाहर से सुरक्षा बल की तीन कंपनी इंदौर आ चुकी हैं,जबकि दो का आना बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को निकलने वाले इस वर्ष के सबसे बड़े अनंत चतुर्थी चल समारोह को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। जुलूस मार्ग पर जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, वहीं ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।

    रक्षित निरीक्षक दीपक पाटिल के मुताबिक जुलूस मार्ग पर 18 वाच टावर लगाए जाएंगे, वहीं 26 सेक्टरो में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ राजपत्रित अधिकारी शामिल रहेंगे। जुलूस मार्ग पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहेगी। इसके अलावा बड़ी हाईराइज बिल्डिंगों पर सशस्त्र जवानों को तैनात किया जाएगा जो पूरी तरह गतिविधियों पर नजर रखेंगे। कल पूरे जुलूस मार्ग पर अधिकारी कर्मचारी दो समय रिहर्सल करेंगे। कल रात धार से एएसएफ की तीन कंपनियां इंदौर आ गई हंै। बताया गया कि स्वदेशी मिल चौराहे से पूरे जुलूस मार्ग तक रिहर्सल कल होगी। उन्होंने बताया कि बाहर के जिलों से कुल 950 का सुरक्षा बल बुलाया गया है। जबकि इंदौर जिले का पुलिस बल 2700 भी शामिल है। चल समारोह वाले दिन आउटर के थानों में रिजर्व बल सतत गस्त करते रहेगा। बाहर से 70 अधिकारी ऐसे हैं, जो डीआईजी और एसपी स्तर के हैं।


    ड्रोन से भी रखेंगे नजर
    झांकी मार्ग पर इस बार चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अमला तो तैनात रहेगा ही, साथ ही ड्रोन से भी इस बार झांकी मार्ग पर नजर रखी जाएगी। आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में सुरक्षा के मद्देनजर दल बुलवाया गया है। मनचलों और शरारती तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

    Share:

    बेसमेंट की दुकानों पर प्रशासन का धावा, कई दुकानें सील...

    Sun Sep 15 , 2024
    भंवरकुंआ मेनरोड, भोलाराम उस्ताद मार्ग और केसरबाग ब्रिज क्षेत्र में बनी मल्टियों के तलघर में पार्किंग की जगह बनी दुकानें सील की इंदौर (Indore)। जिला प्रशासन की टीम ने आज सुबह-सुबह छुट्टी के दिन कई क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए मल्टियों में पार्किंग की जगह बनाई गई दुकानों को सील कर वहां ताले डाल दिए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved