• img-fluid

    इंदौर में 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी चल समारोह

  • August 30, 2024

    • निर्णायक मंच के समक्ष “सिर्फ लाठी के साथ बंदिश” और “बल्लम (भाला)” का प्रदर्शन कर सकेंगे अखाड़े

    इंदौर। इंदौर में आगामी 17 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी का चल समारोह परंपरागत रूप से निकाला जायेगा। इस चल समारोह में नयनाभिराम झांकियां ‍निकलेगी, वहीं दूसरी और शस्त्र कलाओं का प्रदर्शन करते हुए अखाडे भी निकलेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सर्वश्रेष्ठ झांकियों और अखाड़ों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। जिला प्रशासन के निर्णायक मंच के समक्ष प्रदर्शन के लिए इस बार दो शस्त्र कला विधाओं का चयन किया गया है। इस मंच के समक्ष अखाड़ों के कलाकार “सिर्फ लाठी के साथ बंदिश” (तलवार, चाकू, कुर्सी आदि का प्रयोग शामिल नहीं है) तथा “बल्लम (भाला)” का प्रदर्शन कर सकते हैं।


    उक्त शस्त्र कला का निर्धारण आज संभागीय जनसंपर्क कार्यालय इंदौर में संपन्न हुई जिला प्रशासन अखाड़ा निर्णायक समिति की बैठक में किया गया। बैठक में समिति के सदस्य सचिव तथा संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉ. आर.आर. पटेल, समिति सदस्य श्री रविन्द्र सिंह गौड(एडवोकेट), श्री गोपाल यादव, श्री गोपाल बौरासी, श्री विनोद गांधी, श्री मीत कश्यप, श्री रमेश यादव तथा जनसंपर्क अधिकारी श्री महिपाल अजय मौजूद थे। समिति द्वारा इस बार निर्णय लिया गया है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शस्त्र कला के उक्त दोनों वर्गों में महिला अखाड़ों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक खेल के लिये तीन-तीन मिनट का समय प्रत्येक अखाड़े को दिया जाएगा। अखाड़ों को समय और अनुशासन का पालन करना होगा। अखाड़ों को जिला प्रशासन द्वारा तय किये गये दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करना होगा। अखाड़ों के साथ डीजे का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।

    Share:

    30 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

    Fri Aug 30 , 2024
    1. जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के दो राज्यसभा सांसदों ने दिया इस्तीफा, 5 और छोड़ सकते हैं साथ, BJP को होगा फायदा आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Elections) में हार के बाद से ही YSRCP को झटके लगना जारी है। अब पार्टी राज्यसभा में टूटती जा रही है। खबर है कि गुरुवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved