मुंबई (Mumbai)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार में एक बार फिर शहनाई बजने वाली हैं। इस बार उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) की शादी होने वाली है जिसकी आज यानि गुरूवार शाम सगाई होगी। कार्यक्रम मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित आवास- एंटीलिया (Antilia) में होगा। जिसमें कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी।
मीडिया खबरों की माने तो इससे पहले 29 दिसंबर को अनंत अंबानी का राधिका से रोका हुआ था। तब कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। रोके का यह कार्यक्रम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था, हालांकि, अनंत और राधिका की शादी कब होगी, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved