नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited)के मालिक मुकेश अंबानी(Owner Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani, younger son)एक बार सुर्खियों में हैं। अपने भक्ति भाव और आस्था के लिए पहचाने जाने वाले अनंत अंबानी इन दिनों गुजरात के जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक पदयात्रा कर रहे हैं। इस पदयात्रा का आज 5वां दिन है। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड और सैकड़ों की संख्या में समर्थक और श्रद्धालु भी पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वह और उनके साथ पदयात्रा में शामिल लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए। बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी 10 अप्रैल को द्वारका में अपना जन्मदिन मनाएंगे।
अनंत अंबानी ने कहा, “पदयात्रा हमारे घर जामनगर से द्वारका तक है। यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले 2-4 दिनों में पहुंच जाएंगे। मेरी पदयात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें, सनातन धर्म पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें। वह काम बिना किसी बाधा के अवश्य पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।”
वनतारा के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अनंत अंबानी की भगवान श्री द्वारकाधीश में गहरी आस्था है। उन्होंने ‘जय द्वारकाधीश’ के जयकारों के साथ 28 मार्च 2025 को जामनगर के रिलायंस इंडस्ट्रीज टाउनशिप से भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका तक 141 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की है। वह अपना जन्मदिन 10 अप्रैल 2025 को द्वारका में मनाने की योजना बना रहे हैं।
रात में कर रहे पदयात्रा
अनंत अंबानी के साथ उनकी सुरक्षा टीम और सहयोगियों का एक बड़ा काफिला भी साथ चल रहा है। उनकी पदयात्रा से यातायात बाधित न हो, इसलिए वह देर रात यात्रा कर रहे हैं। हर दिन वह करीब 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। 10 अप्रैल को वह द्वारका पहुंचेंगे और भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे। अनंत अंबानी के दोस्तों के अलावा सैकड़ों ब्राह्मण और श्रद्धालु भी इस पदयात्रा में शामिल हुए हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु ‘जय द्वारकाधीश’ का नारा लगाते हुए भजन-कीर्तन कर रहे हैं। इस दौरान अनंत अंबानी को देखने और उनके साथ फोटों खिंचवाने के लिए स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पदयात्रा मार्ग पर उमड़ रहे हैं।
अंबानी परिवार की भगवान द्वारकाधीश में अनंत आस्था
अंबानी परिवार की भगवान द्वारकाधीश में गहरी आस्था है। वे नियमित रूप से द्वारका और सोमनाथ मंदिर जाते हैं। हाल ही में अंबानी परिवार ने भी महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved