नई दिल्ली (New Delhi) । मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। 19 जनवरी को उन्होंने सगाई कर ली और लोग उनपर प्यार बरसा रहे हैं। यह समारोह मुंबई में अंबानी आवास एंटिला में आयोजित किया गया था। सगाई की रसम से पहले मेहंदी सेरेमनी हुई थी जिसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। अब गोल धना और चुनरी की रस्म के बाद उनकी सगाई हुई है। सगाई समारोह की अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं जिनमें बॉलीवुड (Bollywood), खेल जगत और बिजनेस वर्ल्ड के सेलेब्स दिख रहे हैं।
कई तस्वीरें और वीडियो के बीचे अंबानी परिवार की झलक भी देखने को मिली है। इनमें दुल्हा और दुल्हन की फोटो-वीडियो भी शामिल हैं। ऐसी ही एक फोटो में, अंबानी परिवार दुल्हन का स्वागत कर रहा है। वहीं एक फोटो में अंबानी परिवार (Ambani family) की सारी महिलाएं सीढ़ियों से नीचे उतरती दिख रही हैं। इस फोटो में सास नीता अंबानी बहू का हाथ थामें आ रही हैं। उनके साथ उनकी बड़ी बहू श्लोका भी है।
वहीं एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें अरबपति मुकेश अंबानी, अपने पोते और श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी को गोद में उठाए हुए हैं। मुकेश अंबानी के चेहरे पर खुशी दिख रही है। वहीं पास में आकाश अंबानी भी खड़े हैं। ऐसी अन्य फोटो भी आई थीं जहां सगाई समारोह के बाहर नाना मुकेश अंबानी अपनी बेटी के बच्चों को गोद में लिए हुए हैं।
बता दें कि गुरुवार को अनंत और राधिका के गोल धना और चुनरी रस्म की शुरुआत भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के साथ हुई। सगाई समारोह में नीता अंबानी और अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने एक विशेष सरप्राइज परफॉर्मेंस दी। अनंत और राधिका ने उपस्थित सभी के सामने अंगूठियों बदलीं और मौजूद बड़ों से आशीर्वाद मांगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved