img-fluid

आनन्द शर्मा बोले- किसानों पर की गई हिंसा ‘राष्ट्रीय शर्म’

November 30, 2020

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को खेती-किसानी के खिलाफ बता आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी खुलकर आ गई है। आज से कांग्रेस ने स्पीक अप फ़ॉर फ़ार्मर्स नाम से एक ऑनलाइन कैम्पेन भी शुरू किया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आनन्द शर्मा केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कह रहे हैं और किसानों पर की गई हिंसा को राष्ट्रीय शर्म की संज्ञा दी है।

शर्मा ने कहा कि ‘वर्तमान किसान आंदोलन में भाजपा सरकार ने किसानों का दमन किया है, यह भारत माता के वो “अन्नदाता” हैं, जिन्होंने हरित क्रांति की शुरुआत करते हुए भारत को भोजन संपन्न औट सशक्त बनाया। इतिहास इस सरकार को कोरोना महामारी के दौरान संसद की आवाज दबाने और किसान विरोधी कानूनों को पारित करने के लिये कभी माफ नहीं करेगा।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे किसानों अधिकांश छोटे और मध्यम वर्ग के हैं। उन्हें सरकार के समर्थन और कानून के संरक्षण की आवश्यकता है लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही। ऐसे में जब किसान दिल्ली तक मार्च कर रहे हैं तो उन्हें रोका जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है। क्या अपने हक़ के लिये उन्हें आवज उठाने का भी अधिकार नहीं है।

उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के नेतृत्व में चंपारण और बारदोली सत्याग्रह को याद करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अंग्रेजी सरकार को घुटनों पर ला दिया। उसी प्रकार किसानों पर किया गया मोदी सरकार का अत्याचार भी उनके लिये हानिकारक होगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि किसानों के साथ सम्मान और बिना किसी पूर्व शर्त के बात की जाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्रदेश में पहले फेज में कोरोना वॉरियर्स को लगेगी वैक्सीन

Mon Nov 30 , 2020
मप्र सरकार ने कोरोना टीके के लिए शुरू की तैयारी भोपाल। मप्र में कोरोना का टीका सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स (स्वास्थ्य कर्मचारियों) को लगेगा। प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी समेत करीब 7-8 लाख स्वास्थ्य कर्मी हैं। इसमें भोपाल के 25 हजार स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मियों की केंद्र सरकार द्वारा दिए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved