img-fluid

‘आनंद ओझा’ की फिल्म ‘माही’ की शूटिंग 6 फरवरी से होगी

January 18, 2021

सुपर स्टार आनंद ओझा की अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म ‘माही’ के शूटिंग की घोषणा हो गयी है। फ़िल्म की शूटिंग 6 फरवरी से शुरू होगी। शूटिंग यूपी में आगरा के खूबसूरत लोकेशन से शुरू होगी। आज इसकी जानकारी निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है और अब हम शूटिंग को पूरी तरह से तैयार हैं।



बता दें कि आनंद ओझा की फ़िल्म माही का निर्माण कात्यायन फिल्म्स क्रियेशन प्रा0 लि0 के बैनर तले हो रहा है। यह एक पारिवारिक रोमांटिक फिल्म है, जिसको लेकर आनंद ओझा बेहद उत्साहित हैं। कहते हैं ऐसी फिल्में मनोरंजन के फ्लेवर को बढ़ाते हैं। साथ ही एक हेल्दी कंटेंट के साथ दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करती है, जिसका प्रयास हम इस फ़िल्म में कर रहे हैं। इसलिए आग्रह है कि जब भी फ़िल्म रिलीज हो, आप सभी सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें।

उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म ‘माही’ के निर्देशक चंद्र पंत हैं। इस फिल्‍म में 8 गाने हैं, जिसे संगीतबद्ध ओम झा ने किया है।
फिल्‍म में आनन्द ओझा, नीता धुगांना, संजय पाण्डेय, जुनैद शेख, शिवेश देवनाथ, अयाज खान, संजय महानन्द, सी०पी० भट्ट, अनूप अरोड़ा. प्रिया पाण्डेय, नरेन्द्र खड़का, प्रशान्त तमराकर व प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म में को – प्रोड्यूसर आदया गुप्ता और ज्योति दिनेश पांडेय हैं। डीओपी पुरूषोत्तम प्रधान, पटकथा संवाद-मनीष किशोर, पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कार्यकारी निर्माता रितेश वंदना श्रीवास्तव, एक्शन ड्रेगन प्रकाश, गीत विरेन्द्र पाण्डेय, श्याम देहाती और संगीत ओम झा का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी,रिकी गुप्ता, रामजी लामीछाने होंगे।

Share:

राजस्थान : मनी लांड्रिंग मामले में बढ़ सकती हैं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, आज होगी सुनवाई

Mon Jan 18 , 2021
जोधपुर । प्रदेश के बीकानेर में मनी लांड्रिंग से जुड़े जमीन खरीद-बेचने मामले में राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में राबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की राजस्थान हाईकोर्ट से इजाजत मांगी है। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई आज सोमवार को होगी। हाईकोर्ट ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved