• img-fluid

    टोक्यो के सभी गोल्ड मेडलिस्ट को आनंद महिंद्रा देंगे स्पेशल कार, होंगी ये सुविधाएं

  • September 05, 2021

    नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत को इकलौता स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पर इनाम की बारिश हो रही है. कई राज्य सरकारें और कई प्राइवेट कंपनियां उन्हें भारी भरकम इनाम दे चुकी हैं. Mahindra & Mahindra के प्रमुख आनन्द महिन्द्रा ने उन्हें स्पेशल कार गिफ्ट करने का ऐलान किया था जो अब तैयार हो गई है.

    XUV700 Javelin एडिशन किया तैयार
    आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को XUV700 देने की घोषणा की थी. अब कंपनी ने उनके लिए स्पेशल XUV700 Javelin Edition तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसमें कई आधुनिक सुविधाएं होंगी जो अन्य कारों में नहीं होती हैं. XUV700 को 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो टर्बोचार्ज्ड है और डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है.

    इसमें 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन भी है. दोनों इंजन काफी दमदार हैं. ये XUV700 को इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल SUV बनाते हैं. पेट्रोल इंजन 200 ps की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. डीजल इंजन 185 ps की मैक्सिमम पावर और 450 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है.

    पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वालों को भी मिलेगी यही कार
    आनन्द महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ओलंपिक और पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले एथलीट्स को कंपनी ये स्पेशल XUV700 Javelin Edition इनाम में दी जाएगी. भारत को पैरालंपिक में 4 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं.

    प्रताप बोस ने डिजाइन की है जेवलिन स्पेशल कार
    आनन्द महिन्द्रा ने Mahindra & Mahindra के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस को XUV700 Javelin Edition डिजाइन करने के लिए कहा था. इस पर प्रताप बोस ने रिप्लाई किया था कि ये उनके लिए सम्मान की बात होगी. प्रताप बोस हाल ही में Tata Motors से महिन्द्रा में आएं हैं और उन्होंने कंपनी के लिए नया लोगो तैयार किया है.

    सुमित अंतिल को जैवेलिन थ्रो एफ64, अवनी लेखरा को महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 शूटिंग और मनीष नरवाल को पुरुष 50मीटर पिस्टल एसएच1 शूटिंग में मिला है. प्रमोद भगत को बैडमिंटन में गोल्ड मेडल मिला है.

    Share:

    उद्धव ठाकरे पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना, कहा- 39 मंत्रियों के कमाल से डरा विपक्ष

    Sun Sep 5 , 2021
    नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि लोगों तक संपर्क स्थापित करने की 39 नए केन्द्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा बेहद सफल रही है और इससे विपक्ष ‘‘परेशान और भयभीत’’ है. नड्डा ने विपक्ष पर कार्यक्रमों में बाधा डालने का आरोप लगाया. भाजपा अध्यक्ष ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved