img-fluid

Anand Mahindra ने की Aditya Thackeray के काम की तारीफ, आया ये रिप्लाई

April 17, 2022


मुंबई: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मुंबई के बस स्टॉप का कायाकल्प करने के लिए महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे की तारीफ की है. महाराष्ट्र के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने इसके लिए महिंद्रा को शुक्रिया कहा है. देश की औद्योगिक राजधानी के बस स्टॉप्स की तस्वीर पूरी तरह से बदलने के लिए महिंद्रा ने ठाकरे के साथ-साथ BMC के कमिश्ननर इकबाल सिंह चहल की भी प्रशंसा की है.

महिंद्रा ने लिखी ये बात
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, “आखिरकार, मुंबई में वर्ल्ड क्लास के बस स्टॉप होंगे…एक्सरसाइज बार और ‘कूल’ ग्रीन छत जैसे इनोवेटिव फीचर्स को देखना शानदार है. वाह आदित्य ठाकरे, इकबाल सिंह चहल.”


आदित्य ठाकरे का जवाब
इसके बाद आदित्य ठाकरे ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “शुक्रिया आनंद महिंद्रा जी. इसका मकसद हमारे शहरों के लिए आरामदायक पब्लिक ट्रांसपोर्ट और डिजाइन एस्थेटिक्स की बेहतर समझ सुनिश्चित करना है. इसलिए जब हम अपने बसों के बेड़े में एसी इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ा रहे हैं, तो हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे बस स्टॉप सभी नागरिकों के लिए बेहतर हों.”

यूजर्स दे रहे रिएक्शन
महिंद्रा के ट्वीट पर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. उनके इस ट्वीट पर @csankush111 यूजर आईडी वाले एक शख्स ने लिखा, “एक्सरसाइज बार तो ‘कूल’ है लेकिन मैं ग्रीन छत को लेकर सहमत नहीं हूं. इसमें पानी डालने और इसे मेंटेन करने का काम कौन करेगा. अगर आप छत पर सोलर पैनल लगाते तो आप बिजली पैदा कर पाते और उससे इलेक्ट्रिक बिलबोर्ड चल पाता. इससे अतिरिक्त आमदनी होती.”

इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है, “अच्छा सवाल, मैंने भी ये सवाल किया था. जाहिर तौर पर इस स्टॉप और पार्कों के आसपास के कुछ स्टॉप पर ग्रीन रूफ टॉप और साइड बार होंगे क्योंकि ये ओपन स्पेस है. हालांकि, जहां संभव होगा रूफ टॉप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसका (पहल का) मुख्य मकसद ये है कि साफ-सुथरे बस स्टॉप हो.”

Share:

हुबली हिंसा में 40 गिरफ्तार, 12 पुलिसकर्मी घायल

Sun Apr 17 , 2022
हुबली। कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में (In Hubli) भड़की हिंसा (Violence) के सिलसिले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है (40 Peoples Arrested) । हिंसा में 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं (12 Policemen Injured) । हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त लाभू राम ने रविवार को गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि हिंसा में 12 पुलिसकर्मी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved