• img-fluid

    आनंद महिंद्रा को यह झांकी आई बहुत पसंद, राजपथ परेड देख की मोदी सरकार की इस योजना की सराहना

  • January 26, 2022

    नई दिल्ली। अधिकतर हमने देखा है महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के फाउंडर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra, founder of Mahindra Group) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आज यानि बुधवार को जब पूरा देश 73वें गणतंत्र दिवस (Republic day) की झलकियां देख रहा था, तब आनंद महिंद्रा भी राजपथ की परेड को देख रहे थे। महिंद्रा ने झलकियां देख मोदी सरकार (Modi government) के एक फैसले की सराहना की और अपनी फेवरेट झांकी (Favorite Tableau) की तस्वीर भी शेयर की।


    आनंद महिंद्रा ने इस बातचीत का सिलसिला खुद किया, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट (twitter account) से ट्वीट करते हुए लिखा- अपने बचपन में जब भी हम 26 जनवरी की परेड देखते थे, तो आपस में सबसे अच्छी झांकी के लिए वोट किया करते थे। जानने का इच्छुक हूं कि इस साल आप लोग किसको वोट देते हैं। मुझे लगता है कि मेरी वाली अभी निकली। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को 26 जनवरी की परेड में ‘जल जीवन मिशन’ की झांकी पसंद आई। उन्होंने लिखा, ‘मेरा वोट जाएगा इस झांकी को, क्योंकि ‘जल जीवन मिशन’ हर किसी के जीवन में गुणवत्ता पूर्ण बदलाव लाने में मील का पत्थर है। लद्दाख में 14,000 फुट की ऊंचाई पर भारत-चीन सीमा के पास शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे लोगों को 24×7 नल से जल मिलेगा।

    साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के भाषण (PM Modi Speech) में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) को शुरू करने की घोषणा की थी। इस मिशन का मकसद 2024 तक देश के सुदूर गांव तक हर ग्रामीण घर में पाइप से पीने के पानी की सप्लाई करना है। गणतंत्र दिवस की परेड में इस मिशन की झांकी को जल शक्ति मंत्रालय ने प्रदर्शित किया। इस झांसी में बूंद के आकार की एक प्रतिकृति बनी हुई थी। वहीं लद्दाख (Ladakh) में इस मिशन को कैसे लागू किया जा रहा है, यह भी झांकी में दिखाया गया था।

    Share:

    दो व‍ित्‍त मंत्री, एक ने दिया था सबसे लम्बा भाषण और एक ने म‍िनटों में पेश किया

    Wed Jan 26 , 2022
    नई द‍िल्‍ली। आजादी के बाद से अब तक प‍िछले 74 साल में 92 बजट पेश हो चुके हैं। इस बार 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) चौथी बार बजट पेश करेंगी। खासकर चुनावी सालों में ऐसा देखने को मिलता है। इस दौरान क‍िसी ने सबसे लंबे बजट भाषण का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved