नई दिल्ली । पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद (World Champion Vishwanath Anand) के साथ दिग्गज शतरंज खिलाडियों में शुमार रहे इस्राइल के बोरिस गेलफेंड (Boris Gelfand) भारतीय शतरंज टीम को चेस ओलंपियाड के लिए तैयार करेंगे। भारतीय खिलाडिय़ों (Indian players) का शिविर चेन्नई में सात से 17 मई तक लगेगा, जिसके लिए भारतीय शतरंज महासंघ ने गेलफेंड को कोच नियुक्त किया है।
चेन्नई में कल से लगेगा 11 दिन का शिविर
चेन्नई में 28 जुलाई से होने वाले चेस ओलंपियाड(Chess Olympiad) के इस शिविर में ओपन और महिला वर्ग की चारों टीमें शिरकत करेंगी। मुख्य महिला टीम (women’s team) की सदस्य और पूर्व रैपिड विश्व चैंपियन कोनेरु हंपी का कहना है कि वह अमूमन शिविरों में शिरकत नहीं करती हैं, लेकिन यह आनंद और गेलफेंड (Anand and Gelfand) जैसे दिग्गजों से सीखने का अच्छा मौका है। गेलफेंड छह बार के विश्व चैंपियनशिप कैंडिडेट भी हैं। उन्होंने विश्व चैंपियन खिताब के लिए एक बार आनंद को भी चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।
10वां चेस ओलंपियाड खेलने जा रहे पी हरिकृष्णा का कहना है कि एक कोच के रूप में गेलफेंड का होना बड़ी बात है। उनका अनुभव और ज्ञान भारतीय टीम की काफी मदद करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved