• img-fluid

    भारत के युवा चेस खिलाड़ियों को कोचिंग देंगें आनंद और गेलफैंड, चैन्‍नई में कल से लगेगा शिविर

  • May 06, 2022

    नई दिल्ली । पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद (World Champion Vishwanath Anand) के साथ दिग्गज शतरंज खिलाडियों में शुमार रहे इस्राइल के बोरिस गेलफेंड (Boris Gelfand) भारतीय शतरंज टीम को चेस ओलंपियाड के लिए तैयार करेंगे। भारतीय खिलाडिय़ों (Indian players) का शिविर चेन्नई में सात से 17 मई तक लगेगा, जिसके लिए भारतीय शतरंज महासंघ ने गेलफेंड को कोच नियुक्त किया है।

    चेन्नई में कल से लगेगा 11 दिन का शिविर
    चेन्नई में 28 जुलाई से होने वाले चेस ओलंपियाड(Chess Olympiad) के इस शिविर में ओपन और महिला वर्ग की चारों टीमें शिरकत करेंगी। मुख्य महिला टीम (women’s team) की सदस्य और पूर्व रैपिड विश्व चैंपियन कोनेरु हंपी का कहना है कि वह अमूमन शिविरों में शिरकत नहीं करती हैं, लेकिन यह आनंद और गेलफेंड (Anand and Gelfand) जैसे दिग्गजों से सीखने का अच्छा मौका है। गेलफेंड छह बार के विश्व चैंपियनशिप कैंडिडेट भी हैं। उन्होंने विश्व चैंपियन खिताब के लिए एक बार आनंद को भी चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।



    52 वर्षीय गेलफेंड ने 2009 में विश्व कप जीता था। इसके अलावा वह इस्राइल के लिए 11 चेस ओलंपियाड में भाग ले चुके हैं। 1990 से 2017 तक वह फिडे रैंकिंग में शीर्ष 30 खिलाडियों में शुमार रहे हैं। शतंरज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर का कहना है कि वह भारतीय टीमों की तैयारियों के लिए सब कुछ सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गेलफेंड जैसे कोच और खिलाड़ी की सेवाएं ली जा रही हैं।

    10वां चेस ओलंपियाड खेलने जा रहे पी हरिकृष्णा का कहना है कि एक कोच के रूप में गेलफेंड का होना बड़ी बात है। उनका अनुभव और ज्ञान भारतीय टीम की काफी मदद करेगा।

    Share:

    IPL 2022: ऑरेंज कैप की दौड़ में इस खिलाड़ी ने मारी एंट्री, एक ही पारी से बदल दी लिस्‍ट

    Fri May 6 , 2022
    नई दिल्‍ली। आईपीएल 2022 अब धीरे-धीरे प्लेऑफ (IPL Playoffs) की रेस की तरफ बढ़ रहा है. जहां सभी 10 टीमों में खिताब जीतने को लेकर जंग रहती है वहीं खिलाड़ियों के बीच आपस में भी एक अलग जंग लगी रहती है. खासकर ऑरेंज कैप जीतने के लिए तो टीमों के बल्लेबाज पूरा जोर लगाते हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved