img-fluid

इंदौर जू में आए एनाकोंडा और अफ्रीकन अजगर

February 08, 2023

इंदौर। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम (Animal Exchange Program) के तहत इंदौर जू (Indore Zoo) को जाम नगर से बंदर, सांप, और पक्षी के अलावा एनाकोंडा और अफ्रीकन अजगर (Anaconda and African Python) भी आए है। कुछ दिनों बाद जू प्रबंधन (zoo management) इन नए मेहमानों को पिंजरों के भीतर भेज देगा और फिर दर्शन उन्हें निहार सकेंगे। लंबे समय से चिड़ियाघर में नए मेहमानों का इंतजार हो रहा था। इनके बदले चिड़ियाघर से दूसरे जानवर भेजे गए थे।

नए मेहमानों में मादा एनाकोंडा है। जिसकी उम्र चार माह है और उसकी लंबाई दो फीट है,जबकि नए एनाकोंडा छह माह का है और उसकी लंबाई चार फीट की है। दोनो मेहमान पीले और हरे रंग के है। दोनो के लिए सांप घर में पिंजरा तय कर लिया गया है और उसे पौधे, बालू और पत्थरों से सजाया गया है। एनाकोंडा को जल्दी सांप घर में छोड़ा जाएगा। इसके अलावा अफ्रीकन अजगर को भी १५ दिन तक सेंट्रल जू अर्थारिटी के नियमों का पालन करते हुए क्वारंटनटाइन किया जाएगा।


अजगर के अलावा जामनगर से १५ प्रजाति के सांप, बंदर और पक्षी भेजे गए है। इनमे कंगारु की तरह नजर आने वाला बंदर, जेंब में समां जाने वाला छोटे कद का पाकेट बंदर विदेशी पक्षी भी इंदौर आ चुके है। जू प्रबंधन के अफसरों के अनुसार दर्शक अब चिड़ियाघर में आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाली उड़ने वाली गिलहरी शुगर ग्लाइडर को भी देख सकेंगे। जू में इंडोनेशिया, साउथ अमेरिका के पक्षी भी लाए गए है।

एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जाम नगर प्राणी संग्रहालय को इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय से पांच टाईगर, आठ घड़ियाल और दो लोमड़ियां भेजी गई थी। उनके बदले इंदौर में जाम नगर से ६० प्रजातियों के डेढ़ सौ पक्षी, बंदर, सांप भेजे जाएंगे। पहली खेंप में सांप,पक्षी और बंदर आए है। दूसरी खेंप में जाम नगर से विदेशी प्रजाति के पक्षी व अन्य जानवर आएंगे।

Share:

ब्रिटिश PM सुनक ने किया यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का ऐलान

Wed Feb 8 , 2023
नई दिल्ली। रूसी संघर्ष (russian conflict) के बाद अपनी पहली ब्रिटेन यात्रा (UK travel) में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) बुधवार को ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) के साथ बैठक के लिए यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) पहुंचेंगे और संसद को संबोधित करेंगे। यह यात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved