img-fluid

शिवपुरी में एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने बारातियों को रौंदा – 2 की मौत

February 23, 2023


शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में (In Shivpuri, Madhya Pradesh) एक अनियंत्रित (An Uncontrolled) बोलेरो वाहन (Bolero Vehicle) ने बारातियों को रौंद दिया (Ran Over Wedding Processions), जिसमें दो लोगों की मौत हो गई (2 People Died) और तीन गंभीर रुप से घायल हो गए (Three Seriously Injured) ।


घटना बुधवार की देर रात की है, खतोरा गांव में गुना के श्यामपुर से बारात आई थी। इस बारात के बीच में अचानक बोलेरो घुस आई। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और उसने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा तब हुआ जब बारात जा रही थी और बोलेरो पीछे से आकर घुस गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रेफर कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बोलेरो ड्राइवर बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़कर बारात में नाचने चला गया, इसी दौरान एक बाराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया। जिस पर बोलेरो असंतुलित हो गई और बारात में जा घुसी। इंदार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया एवं घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

Share:

4 मार्च से 7 मार्च तक पुष्कर में होगा अन्तर्राष्ट्रीय होली महोत्सव

Thu Feb 23 , 2023
पुष्कर । अन्तर्राष्ट्रीय होली महोत्सव (International Holi Festival) 4 मार्च से 7 मार्च तक (From March 4 to March 7) पुष्कर में (In Pushkar) होगा (Will be Held) । अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव की व्यवस्थाओं के लिए प्रकोष्ठों का गठन किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved