इन्दौर (Indore)। कल शाम को वोट डालने के बाद एक वृद्ध महिला सडक़ पार कर मायके जा रही थी, तभी उसे गुजरात पासिंग कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वृद्धा की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग टक्कर मारने वाले वाहन चालक को थाने लेकर गए और उस पर केस दर्ज करवाया।
इंदिरा एकता नगर की रहने वाली 65 साल की विमलाबाई पति अनोखीलाल के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि कल विमलाबाई मतदान कर घर आई। इसके बाद वह घर से दोबारा मायके जाने के लिए पैदल निकली। विमलाबाई की ससुराल चिराग नगर में है। वह शनि मंदिर के सामने से रोड पार करने लगी तो गुजरात पासिंग एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। घटना में विमलाबाई को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी गाड़ी को थाने लेकर गए। फिर उस पर कार्रवाई करवाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved