
इन्दौर। जंजीर वाला चौराहा के समीप न्यू पलासिया क्षेत्र में अचानक पुराना पीपल का पेड़ बिजली के ट्रांसफार्मर और लाइनों पर आ गिरा, जिसके चलते क्षेत्र में तकरीबन 8 घंटे तक अंधेरा रहा, रात 11.30 बजे तक बिजली कर्मचारी पुराने पेड़ की टहनियों हटाने और बिजली उपकरणों को दुरुस्त करने का काम करते रहे, इधर मल्टियों रहने वाले लोग गर्मी से परेशान बिजली कंपनी को कोस रहे थे।
चिलचिलाती गर्मी के मौसम में कल रेस कोर्स रोड, जंजीर वाला चौराहा, मालवा मिल क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर 1 से 3 घंटे तक बिजली बंद रही। दरअसल यहां जंजीर वाला चौराहा से नेहरू नगर की ओर जाने वाले मार्ग में न्यू पलासियाक्षेत्र पर कल दोपहर 3.30 के करीब एक पुराना पीपल का पेड़ जड़ सहित बिजली के ट्रांसफार्मर और खम्बों पर आ गिरा, जिससे क्षेत्र में बत्ती गुल हो गई और अंधेरा रहा, इससे तकरीबन आठ ट्रांसफार्मर प्रभावित रहे। बिजली कर्मचारियों ने सप्लाई को दूसरे स्थानो से जोड़ा, तब कुछ लोगों को राहत मिली, इस पेड़ गिरने से एक ट्रांसफार्मर दो खंबे और बिजली के उपकरण कंडक्टर आदि क्षतिग्रस्त हुए। कार्यपालन यंत्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कल दोपहर से रात तक खासी मशक्कत रही रात 11.30 से 12बजे तक कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे, कुछ रहवासियों को बिजली बंद होने से असुविधा हुई है । झोन प्रभारी मुदित सिंगल ने बताया कि रात में ही सप्लाय नार्मल हो गया था,आज दोपहर में नया ट्रांसफार्मर भी रखा जाएगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved