भोपाल। भोपाल (Bhopal) के राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज (Radhakrishna Medical College) की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा नित्या साहू (Nitya Sahu) (21) की सोमवार को पचमढ़ी में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। नित्या अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए पचमढ़ी गई थी।
29 दिसंबर को भोपाल के अवधपुरी स्थित गैलेक्सी सिटी निवासी नित्या अपने दोस्तों मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे के साथ पचमढ़ी घूमने गई थी। पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि रविवार रात खाना खाने के बाद मुस्कान अपने कमरे में सोने चली गई। सोमवार सुबह नित्या की तबीयत अचानक खराब हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं।
सोमवार सुबह 7:45 बजे नित्या और उसके साथियों को भोपाल लौटने के लिए वंदेभारत ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। पिपरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिपरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल अधिकारी डॉ. पूजा और डॉ. अनिता साहू ने नित्या का पोस्टमॉर्टम किया। प्रारंभिक जांच में हृदय गति रुकने से मौत का संदेह जताया गया है। विस्तृत जांच के लिए विसरा को प्रयोगशाला भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved