नई दिल्ली। इस दुनिया में कई जगह ऐंसी हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जगजाहिर है। कई जगह पर्यटन (Tourism) के हिसाब से कई जगह खानी पीके के हिसाब से मशहूर होती हैं। दुनिया के पर्यटकों को उनकी जानकारी आमतौर पर नहीं है। इसमें ईरान (Iran) का होर्मोज द्वीप कई लिहाज से आकर्षक जिसे रेनबो द्वीप (Rainbow Island) भी कहा जाता है। इस भूभाग की खासियत इसें बिखरे हर तरह के रंग हैं जो इसे बहुत ही खूबसूरत बनाते हैं।
बता दें कि पारस की खाड़ी में स्थित इस रहस्यमयी द्वीप के पहाड़ों के अलावा खूबसूरत समुद्री किनारे एक अलग ही सुंदरता को दर्शाते हैं, लेकिन इसके अलावा एक और चीज है जो इस द्वीप को खास बनाती है। कहते हैं कि यहां की मिट्टी मसालेदार होती है और लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
हाल ही में बीबीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि द्वीप अपने खनिज पदार्थों की वजह से भी जाना जाता है इसीलिए इसे भूगर्भशास्त्रियों का डिजनीलैंड (Geologist’s Disneyland) भी कहा जाता है, यहां जाने वाले टूरिस्ट हमेशा सलाह देते हैं कि जब भी वहां जाने का मौका मिले तो वहां की मिट्टी जरूर चखें। यह द्वीप काफी रंगीन है और यहां कई जगह नमक के टीले भी दिखाई देते हैं जिनमें शेल, मिट्टी और लौह समृद्ध आग्नेय चट्टानों की परतें (Iron Rich Igneous Rocks) पाई जाती हैं।
इस द्वीप पर 70 तरह के खनिज पाए जाते हैं लोकल गाइड्स कहते हैं कि 42 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में हर इंच की जगह की अपनी अलग कहानी है. ब्रिटिश जियोलॉजीकल सर्वे की प्रमुख भूवैज्ञानिक डॉ कैथरीन गुडइनफ जो कि पहले ईरान के साथ काम करती थीं, उनका कहना है कि करोड़ों साल पहले फारस की खाड़ी और उसके आसपास उथले सागरों में नमक की मोटी परत बन गई थी. इन परतों का धीरे धीरे आपस में टकराव हुआ और यहां की खनिज समृद्ध ज्वालामुखी धूल की परतें भी इसमें मिल गईं। जिससे यहां रंगीन भूभाग बन गया है। पहले नमक की परतें ज्वालामुखी अवसाद से ढक गईं, फिर समय के साथ नमक दरारों से ऊपर आ गया और नमक के टीले बन गए. गुडइनफ बताती हैं कि नमक की मोटी परतें जमीन में कई किलोमीटर नीचे तक धंसी हुईं हैं और फारस की खाड़ी के बड़े इलाके में फैली हैं!
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved