• img-fluid

    जेल में बंद इस कैदी के एक इंटरव्यू ने नेपाल में मचा दिया हड़कंप, जानें कौन है Charles Sobhraj

  • April 06, 2021

    काठमांडू। ‘बिकनी किलर’ (Bikini killer) और ‘सीरियल किलर’ (serial killer) के नाम से मशहूर रहे चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नेपाल(Nepal) की जेल(Jail) में एक दशक से भी ज्यादा समय से कैद शोभराज का इंटरव्यू (Interview) सामने आया है. वहीं इस इंटरव्यू के रिलीज होने के बाद से नेपाल प्रशासन (Nepal Administration) के होश उड़ गए हैं कि आखिर जेल के अंदर बैठे शोभराज ने इंटरव्यू कैसे दे दिया.



    नेपाल के गृह मंत्रालय (Home Ministry of Nepal) का कहना है कि किसी कैदी का मीडिया को इंटरव्यू देना गैरकानूनी है. वहीं सेंट्रल जेल की जेलर ने कहा कि शोभराज ने जेल के अंदर से कैसे इंटरव्यू दे दिया, इसका पता लगाने के लिए हमारे पास 10 दिन का समय है. हो सकता है कि शोभराज ने अपने परिवार, रिश्तेदारों या दोस्तों को बुलाया हो और मीडिया को अपना इंटरव्यू रिकॉर्ड कराया हो, लेकिन इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
    जेलर का ये भी दावा है कि जेल में फ्रांसीसी भाषा के अनुवादक की कमी के कारण भी ऐसी समस्या हो सकती है. उन्होंने दावा किया कि शोभराज ने फ्रेंच और अंग्रेजी की मिलीजुली भाषा का इस्तेमाल किया हो और हो सकता है कि उन्होंने अनुवादक न होने की कमी का फायदा उठाया हो. जेल का प्रशासन भी कैदियों की बैठक की जगह के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है.
    जेल के नियमों के अनुसार, 70 साल के ज्यादा उम्र के नेपाली कैदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर रिहा किया जा सकता है. फ्रांस से ताल्लुक रखने वाले चार्ल्स ने कहा है कि इस प्रावधान को विदेशियों पर भी लागू किया जाना चाहिए और इसी के चलते उन्होंने कई बार अपनी रिहाई के लिए याचिका भी दायर की है.
    बता दें कि शोभराज के पिता भारत से हैं, वहीं उनकी मां वियतनाम से हैं. चार्ल्स पर 70 के दशक में भारत, थाईलैंड, तुर्की और ईरान में 20 से अधिक लोगों की हत्या के आरोप लगे हैं. चार्ल्स को हिप्पियों से सख्त नफरत थी और वे अपने लुक्स और पर्सनैलिटी के चलते काफी सुर्खियों में भी रहे. वे 1976 से 1997 तक भारत की जेल में रहे और साल 2003 से नेपाल की जेल में बंद हैं.

    Share:

    देश के इन पांच राज्‍यों में हो रहा कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

    Tue Apr 6 , 2021
    नयी दिल्ली । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ( Tight security arrangements) के बीच मंगलवार सुबह तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम(Tamil Nadu, West Bengal, Assam), केरल और पुड्डुचेरी (Kerala, and Puducherry)  में मतदान ( Polling) शुरू हो गया है।  तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 232 सीटो पर मतदान शुरू (Polling started on […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved