नई दिल्ली (New Delhi)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लॉन्च हुई लाडली लक्ष्मी बहना योजना के फॉर्म भरने की शुरुआत हुई. योजना को लेकर प्रदेश भर में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाएं इन दिनों सुबह से ही लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के फॉर्म भरवाने के लिए अपने घरों से निकल रही हैं. योजना के फॉर्म भरने की स्थिति कहीं ठीक तो कहीं खराब चल रही है. इस स्थिति से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के पूर्व राजस्व मंत्री और सबसे सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा की विधानसभा इछावर क्षेत्र भी गुजर रहा है.
इछावर इलाके (Ichhawar area) में दस दिन के अंतराल में महज 38 प्रतिशत ही महिलाओं के लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरे गए. बता दें, पूर्व राजस्व मंत्री और सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा (Former Revenue Minister and Senior MLA Karan Singh Verma) केविधानसभा क्षेत्र में सर्वर की होने की वजह से योजना के फॉर्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक सर्वर का इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कई महिलाओं को तो बगैर फॉर्म भरे ही बैरंग लौटना पड़ा.
इछावर विधानसभा क्षेत्र में सर्वर की खराब स्थिति की वजह से अब तक महज चयनित 38 प्रतिशत महिलाओं के लिए आवेदन फॉर्म जमा हो सके हैं.
फॉर्म भरने के लिए पेड़ का सहारा
बता दें कि इछावर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचलों में तो स्थिति यह है कि सर्वर के लिए जिला पंचायत सचिवों को पेड़ और घरों की छतों का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थिति यह बन रही है कि महिलाएं पेड़ के नीचे से ही पेड़ पर चढ़े सचिव को योजना से संबंधित जानकारी दे रही हैं, जबकि पेड़ पर चढ़े सचिव महिलाओं की जानकारी भरकर लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें योजना के अंतर्गत इछावर ब्लॉक में चिन्हित 40 हजार लाडली बहनों के फॉर्म भरे जाने हैं, लेकिन सर्वर की कनेक्टविटी नहीं मिलने की वजह से अब तक लगभग 13300 से ज्यादा लोगों के आवेदन भरे जा सके हैं.
आदिवासी अंचल में स्थिति खराब
बता दें पूर्व राजस्व मंत्री और सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा की इछावर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचल में सर्वर की समस्या ज्यादा बनी हुई है. इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सारस, लोहपठार, झालपीपली, बावडिय़ाचोर, कोलार डेम, गूलर छापरी, चिकलपानी, सहित अन्य आदिवासी गांवों में नेटवर्क नहीं मिल पाने की वजह से महिलाओं को फॉर्म भरने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इस मामले में इछावर जनपद पंचायत सीईओ शिवानी मिश्रा का कहना है कि आदिवासी अंचल के कुछ गांवों में नेटवर्क की समस्या आ रही है. कनेक्टविटी वाले क्षेत्रों को ढूंढकर फार्म भरे जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
सीएम शिवराज कर रहे समीक्षा
बता दें लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे नजर बनाए हैं और समीक्षा कर रहे हैं. बीते दिनों ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की बैठक के दौरान कहा था कि मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट जिले में फार्म भरने का काम प्रगति पर है, जबकि मुरैना, सिंगरौली, सतना, पन्ना और गुना की स्थिति ठीक नहीं है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कम प्रगति वाले जिलों के अधिकारियों से जानकारी ली थी और योजना में आवेदन भरवाए जाने का कार्य गंभीरतापूर्वक किए जाने के निर्देश दिए थे. बता दें, बीते दिनों सीएम की समीक्षा के दौरान मध्य प्रदेश 4931 ग्राम पंचायत और 807 नगरीय वार्ड में आवेदन भराये जाने की प्रगति शून्य थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved