img-fluid

एक भारतवंशी बनेगा ब्रिटेन का PM’, भारतीय नेताओं ने दी प्रतिक्रियाएं

October 25, 2022

नई दिल्ली। भारतवंशी (Indian descent) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (Britain’s new prime minister) बनकर इतिहास रचेंगे। ठीक दिवाली के दिन पेनी मॉर्डंट (penny mordant) के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया। 42 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री को कंजरवेटिव पार्टी (conservative party) के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला जबकि उन्हें जीत के लिए कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी। सांसदों की प्रभावशाली समिति 1922 के प्रमुख सर ग्राहम ब्रैडी ने नाम वापस लेने के आखिरी दिन स्थानीय समयानुसार दो बजे संसद परिसर में घोषणा की कि उन्हें केवल एक नामांकन मिला है, लिहाजा सुनक नेता बनने की दौड़ में विजयी रहे हैं। सुनक का जन्म ब्रिटेन में हुआ था। भारतीय मूल के उनके पिता यशवीर सेवानिवृत्त डॉक्टर हैं जबकि मां ऊषा सुनक फार्मासिस्ट हैं।

सुनक के पीएम बनते ही भारतीय नेताओं के रिएक्शन भी आने लगे हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, “पहले कमला हैरिस, अब ऋषि सुनक। अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों ने अपने देशों के गैर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगाया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है। मुझे लगता है कि यह भारत और बहुसंख्यकवाद को फॉलो करने वाली पार्टियों के लिए यह सबक सीखना चाहिए।”


परिणाम घोषित होने से पहले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया, “अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रितानियों ने सबसे ताकतवर ऑफिस में एक अल्पसंख्यक सदस्य को रखकर दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है। जैसा कि हम भारतीय ऋषि सुनक की सफलता का जश्न मना रहा हैं, आइए ईमानदारी से पूछें: क्या यह यहाँ (भारत) हो सकता है?”

सुनक को बधाई देते हुए, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “इतिहास अपने आप को दोहराता है।” उन्होंने लिखा, “आज, जब भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपने 75वें वर्ष में दिवाली मना रहा है, यूके को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिला है। इतिहास खुद को दोहराता है। बधाई हो, @RishiSunak और हैप्पी दिवाली!”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता प्रीति गांधी ने ट्वीट किया: तो इसकी पुष्टि हो गई है। दिवाली के दिन, @RishiSunak ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के हिंदू प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचेंगे। किसने सोचा होगा कि महज 75 साल में पासा पलट जाएगा!!” दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी सुनक को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “एक ऐतिहासिक दिन! ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर @RishiSunak को बधाई। ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम बने। दुनिया भर में भारतीय मूल के लोगों को आप पर गर्व है।”

सुनक को बधाई देते हुए, तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “काश भारत भी अधिक सहिष्णु और सभी धर्मों, सभी पृष्ठभूमि को स्वीकार करने वाला हो।” मोइत्रा ने ट्वीट किया, “ब्रिटिश एशियाई को 10वें नंबर पर रखने के लिए मेरे दूसरे पसंदीदा देश यूके पर गर्व है। काश भारत अधिक सहिष्णु और सभी धर्मों, सभी पृष्ठभूमियों को स्वीकार करने वाला हो।”

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले गैर श्वेत प्रधानमंत्री हैं। सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में पैदा हुए थे लेकिन उनका जन्मस्थान गुजरांवाला आधुनिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है। इस प्रकार, एक अजीब तरीके से नए ब्रिटिश नेता एक भारतीय और एक पाकिस्तानी दोनों है। अब तक, उनके वंश के बारे में बहुत कम विवरण सिर्फ सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं तथा ब्रिटेन में कड़वी राजनीतिक तकरार के बीच भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही उनके सत्ता में आने के बारे में अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

प्रचार अभियान में सुनक ने कहा, ‘‘मैं समस्याओं से निपटने के लिए आपसे एक अवसर मांग रहा हूं।’’ सुनक ने विरासत में मिलने वाले आर्थिक संकट का संदर्भ देते हुए कहा कि वह पिछले सप्ताह ट्रस द्वारा घोषित ‘विनाशकारी’ कर कटौती वाले बजट का अनुपालन कर सफल नहीं हो सकते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन महान देश है लेकिन बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है और इसलिए मैं पार्टी का नेता और आपका अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए मैदान में हूं।’’ सुनक ने सरकार के स्तर पर ‘‘ ईमानदारी रखने, पेशेवर रवैया अपनाने और जवाबदेह रहने का वादा किया।’’ उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए वह दिन-रात काम करेंगे।

Share:

जानिए कब मनाया जायेगा भाई दूज ? ये है भाई को टीका लगाने का शुभ मुहूर्त और विधि

Tue Oct 25 , 2022
नई दिल्‍ली । कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार (festival) मनाया जाता है. इस साल भाई दूज 26 अक्टूबर 2022 को है. भाई दूज 5 दिन दिपोत्सव पर्व का आखिरी दिन होता है. इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved