img-fluid

56 लाख के सोने के साथ सिंगापुर से लौटे एक भारतीय नागरिक को कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़ा

September 20, 2022


नई दिल्ली । कस्टम विभाग (Customs Department) ने कोलकाता एयरपोर्ट पर (At Kolkata Airport) सिंगापुर से लौटे (Returned from Singapore) एक भारतीय नागरिक को (An Indian national) 56 लाख के सोने के साथ (With Gold worth 56 Lakhs) पकड़ा (Caught) । कोलकाता कस्टम विभाग ने ये जानकारी दी ।


जानकारी के मुताबिक कोलकाता एयरपोर्ट पर सिंगापुर से लौटे एक भारतीय नागरिक को सीमा शुल्क विभाग ने 56 लाख से अधिक के सोने के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कोलकाता कस्टम्स के अधिकारियों ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय यात्री को रोककर उसके पैकेट की जांच की। पैकेट की खोजबीन के बाद पता चला कि उसमें सोने के सिक्के और सोने की छड़ें मौजूद हैं। इसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया।

पकड़े गए यात्री का नाम मुकेश अग्रवाल है। उसके पास से 27 सोने के सिक्के और तीन सोने की छड़ें बरामद की गईं हैं। इसका वजन करीब 1140 ग्राम है। बताया जा रहा है कि सोने की बाजार में कीमत 56 लाख 78 हजार 694 रुपये है। यात्री पूछताछ में सोना लाने की वजह और कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। फिलहाल कस्टम विभाग आगे की जांच में जुट गया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई बार कोलकाता एयरपोर्ट पर सोने को जब्त करने के मामले सामने आ चुके हैं।

Share:

कृषि समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री को मृत किसान के परिजनों से मिलने का आग्रह करने पर बर्खास्त

Tue Sep 20 , 2022
मुंबई । प्रधानमंत्री (Prime Minister) को मृत किसान के परिजनों से (Relatives of the Deceased Farmer) मिलने का आग्रह करने पर (For Requesting Him to Meet) महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने वसंतराव नायक शेती स्वावलंबन मिशन (VNSSM) के अध्यक्ष (Chairman) और शिवसेना नेता (Shivsena Leader) किशोर तिवारी (Kishore Tiwari) को बर्खास्त कर दिया (Sacked) । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved