img-fluid

रूस-यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय नागरिक की मौत

January 14, 2025

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन (Russia–Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध में रूसी सेना द्वारा भर्ती किए गए एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है. दिल्ली ने मॉस्को (Moscow) के सामने इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, केरल के भारतीय नागरिक की मौत के बाद, भारत ने रूसी सेना द्वारा भर्ती किए गए भारतीय नागरिकों को जल्द आजाद करने की अपनी मांग रूस से दोहराई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को कहा, ‘हमें केरल के एक भारतीय नागरिक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में पता चला है, जिसे जाहिर तौर पर रूसी सेना में सेवा देने के लिए भर्ती किया गया था.’ उन्होंने कहा, ‘केरल का एक अन्य भारतीय नागरिक, जिसे इसी तरह भर्ती किया गया था, घायल हो गया है और उसका मॉस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.’


रणधीर जायसवाल ने कहा कि मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास दोनों भारतीयों के परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता दी जा रही है. जायसवाल ने कहा, ‘हम पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने घायलों को जल्द छुट्टी देने और भारत वापस भेजने की भी मांग की है.’

उन्होंने कहा, ‘इस मामले को आज मॉस्को में रूसी अधिकारियों के साथ-साथ नई दिल्ली में रूसी दूतावास के सामने भी जोरदार तरीके से उठाया गया.’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने रूसी सेना में बचे भारतीय नागरिकों की जल्द छुट्टी की अपनी मांग भी दोहराई है.

Share:

पूर्व भाजपा विधायक के बंगले पर वन विभाग की सर्चिंग, 45 वन्यजीवों की खाल और सींग जब्त

Tue Jan 14 , 2025
सागर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बंडा के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर (Former BJP MLA Harvansh Singh Rathore) के सदर बाजार स्थित बंगले पर सोमवार को वन विभाग की संयुक्त टीम (Joint team of Forest Department) ने सर्चिंग की। इस दौरान राठौर परिवार के पास 45 वन्यजीवों की रजिस्टर्ड खालें, सींग और ट्रॉफियां बरामद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved