इंदौर। जिला मूल्यांकन समिति (District Evaluation Committee) ने आगामी वर्ष की गाईड लाइन (guidelines) की दरों में वृद्धि के लिए 467 जगहों की गाइड लाइन में 10 से लेकर 40 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित (proposed) की है।
माह अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक प्रचलित गाइड लाइन से अधिक मूल्य पर दस्तावेजों के पंजीयन के आधार पर बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों को आधार बनाकर 112 क्षेत्रों मेेंं 10 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है, जबकि 190 स्थानों पर 11 से 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। 77 इलाके ऐसे हैं, जहां यह वृद्धि 21 से 30 प्रतिशत होगी, जबकि 90 इलाकों में 31 से लेकर 40 और कहीं-कहीं इससे भी ज्यादा वृद्धि प्रस्तावित की गई है। जिला पंजीयक कार्यालय के अनुसार प्रचलित गाइड लाइन में कुल 5154 लोकेशन हैं, लेकिन इनमें से केवल 467 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। शेष लोकेशनों में कोई वृद्धि प्रस्तावित नहीं की गई है। अब इस प्रस्तावित वृद्धि को सार्वजनिक कर दावे-आपत्ति बुलाई जाएगी और उसके बाद नई गाइड लाइन लागू होगी।