img-fluid

बहादुरी की मिसाल: 10 साल की उम्र में दोनों हाथ खो चुके शख्स को मिला ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे चलाता है गाड़ी

May 08, 2024

चेन्नई. अगर कोई व्यक्ति कुछ करने की ठान ले, तो उसे संसाधन (resources) या पूरी तरह से शारीरिक (physical) स्वस्थ्य (Health) होने की जरूरत नहीं है। वह अपनी कमियों के साथ भी उस काम को पूरा कर सकता है। ऐसी ही एक मिसाल (Precedent) चेन्नई के एक दिव्यांग (Handicapped) ने पेश की है। दरअसल, 30 साल के तानसेन ने दोनों हाथ न होने के बावजूद ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर लिया है।


एक बिजली से जुड़ी दुर्घटना में दोनों हाथ खो दिए
तानसेन ने छोटी सी उम्र में ही एक बिजली से जुड़ी दुर्घटना में दोनों हाथ खो दिए थे। हाथ खोने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अपनी कार को पैरों से चलाकर ड्राइविंग लाइसेंस भी हासिल कर लिया। वह दिव्यांग होते हुए भी ड्राइविंग लाइसेंस पाने वाले तमिलनाडु के पहले शख्स बन गए हैं। उन्हें इस साल 22 अप्रैल को अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिला। उन्होंने पेरम्बूर में अपनी पढ़ाई पूरी की और फिलहाल एलएलएम कर रहे हैं।

इनसे मिली प्रेरणा
तानसेन में लाइसेंस पाने की इच्छा तब जगी, जब उन्होंने मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति विक्रम अग्निहोत्री के बारे में सुना। दरअसल, अग्निहोत्री के भी दोनों हाथ नहीं थे। इसके बावजूद सालों पहले उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर लिया था। वहीं, केरल की एक महिला जिलुमोल मैरिएट थॉमस भी लाइसेंस पा चुकी है। इन सब उदाहरणों से तानसेन को प्रेरणा मिली।

10 साल की उम्र में हुआ था हादसा
तानसेन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘जब मैं 10 साल का था तो मेरे साथ एक दुर्घटना हुई। इससे मैंने दोनों हाथ खो दिए। मैंने अपनी डिग्री पूरी कर ली है। जब मैं 18 साल का हुआ तो मेरे सभी दोस्तों को ड्राइविंग लाइसेंस मिल गए। उस समय मुझे बहुत बुरा लगा। क्योंकि मैं लाइसेंस नहीं ले सका या कार नहीं चला सका। तब मैंने सोचा कि लाइसेंस पाना मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैंने मध्य प्रदेश के अग्निहोत्री के बारे में खबर सुनी, उनसे भारत में बिना हाथों के लाइसेंस पाने के लिए मुझे प्रेरणा मिली। हाल ही में केरल में एक लड़की को भी लाइसेंस मिला।

ऐसे सीखा कार चलाना
गाड़ी चलाने का सपना लिए तानसेन ने बिना हाथों के अपने पैरों का उपयोग करके कार चलाना सीखना शुरू कर दिया। उन्होंने एक नई मारुति स्विफ्ट कार खरीदी। उसमें थोड़ा बदलाव किया और तीन महीने तक लगातार ट्रेनिंग की।

उन्होंने बताया, ‘मैंने एक कार खरीदी और चलाने की कोशिश की। मेरा दाहिना पैर स्टीयरिंग व्हील पर था और मेरा बायां पैर ब्रेक और एक्सीलेटर पर था। मैंने तीन महीने तक कार चलाने की ट्रेनिंग ली, जिसके बाद मैं आरटीओ गया। आरटीओ ने मुझे लाइसेंस दे दिया। मैं लाइसेंस पाकर बहुत खुश हूं। तमिलनाडु में, मैं लाइसेंस पाने वाला ऐसा पहला व्यक्ति हूं। मुझे लगता है कि इसके बाद मेरे जैसे लोगों को बहुत आसानी से लाइसेंस मिल जाएगा।’

Share:

UP: मायावती की राजनीति में फिट नहीं बैठे आकाश आनंद! परिपक्व होने तक पदों से हटाया

Wed May 8 , 2024
लखनऊ (Lucknow)। मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के नेशनल कोओर्डिनेटर (National Coordinator) और अपने उत्तराधिकारी (her successor) पद से हटा दिया है. बसपा सुप्रीमो (BSP Supremo) ने उन्हें पिछले साल दिसंबर में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को मायावती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved