img-fluid

एक आयोजन जो सार्वजनिक समारोह बन गया: मीररंजन नेगी

May 25, 2023

  • नेगी खेल जगत के ऐसे सितारे है जिनके जीवन पर फिल्म चकदे इंडिया बनी

आष्टा। धर्म हमे संस्कार सिखाता है। हमारी सनातन संस्कृति में जन्म से ले कर जीवन की सम्पूर्णता तक विभिन्न संस्कार किये जाते है पाणिग्रहण भी उनमें से एक संस्कार है जो गृहस्थ जीवन में प्रवेश के साथ ही सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की भी नीव रखता है। ऐसे संस्कारों में अपने परिचितों, मित्रों, रिश्तेदारों को बगैर किसी भेदभाव के बुलाना और अपनी खुशी में शामिल करना भी हमारी साझा संस्कृति का अंग है। ऐसे आयोजन परस्पर प्रेम को बढ़ा कर समाज के प्रति हमारे दायित्व बोध को भी बढ़ाते है। यह बात भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी तथा अंतरराष्ट्रीय हाकी प्रशिक्षक मीर रंजन नेगी ने ग्राम किलेरामा में पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के यहां आयोजित विवाह समारोह में मीडिया बन्धुओं से चर्चा करते हुए कही उन्होंने कहा कि विवाह आयोजन तो महानगरों में भी बहुत होते हैं पर सादगी, आत्मियता से ओतप्रोत इस आयोजन में शहरी सलीका और रिश्तों की मिठास के साथ ही ग्रामीण सरलता देख कर मन आनन्दित हो जाता है यहां सभी दल और वर्ग के लोगो को एक साथ देख कर सच्ची खुशी का अहसास हो रहा है।


पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के यहां अवसर तो वह निजी सा आयोजन था लेकिन परिणय समारोह के उस भव्य आयोजन में राजनीति, खेल, संस्कृति और रोमांच की दुनिया से जुड़ी हस्तियों ने अपनी शिरकत से उपस्थित जन को खूब आनन्दित किया और उनकी सादगी और सुलभता से सभी खूब प्रभावित भी हुए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के अनुज मधुसुदन परमार पूर्व सरपंच के पुुत्र का विवाह समारोह प्राय: किलेरामा एवं पड़ोसी ग्रामो का ही मिलाजुला आयोजन बन गया था। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ही मध्यप्रदेश स्टेटबार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर नीखरा ने आकर वर वधु को आशीर्वाद दिया और सहजता से ग्रामीणों से चर्चा भी की। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी भी अपने महत्वपूर्ण साथियों के साथ आयोजन में शिरकत के लिए पहुंचे। पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा तथा युवा आइकॉन वरिष्ठ विधायक, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी शादी में उपस्थित लोगों के साथ भरपूर समय बिताया। वरिष्ठ विधायक, चंबल अंचल के दबंग नेता, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक कुणाल चौधरी के साथ ही सीहोर से भाजपा के वरिष्ठ विधायक सुदेश राय, जिला पंचायत सीहोर के अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर, उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, आष्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान, नपाध्यक्ष आष्टा हेमकुंवर रायसिह मेवाड़ा अपने दलीय साथियो के साथ उपस्थित रहे। खेल जगत के मुम्बई कस्टम के रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट आल इंडिया वेट लिफ्टिंग के स्वर्ण पदक विजेता कुलदीप सिंह गिल, चकदे इंडिया फेन मीररंजन नेगी, अंचल के श्रेष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ बी के चतुर्वेदी, पूर्व वरिष्ठ विधायक तथा सहकारिता नेता रमेश सक्सेना, अजीत सिंह, शैलेन्द्र पटेल की भी उपस्तिथि आगंतुक अतिथियों और ग्राम वासियों के बीच देर तक रही।



मुंम्बई से सपत्नीक पहुंचे मीररंजन नेगी
फिल्म चक दे इंडिया फेम अंतर्राष्टीय हाकी खिलाड़ी और प्रशिक्षक मिररंजन नेगी भी मित्र धर्म का निर्वहन करते हुए शादी में पहुंचे और देर रात तक अपने प्रशंसको से घिरे रहे वही अपने हौसलों से आसमान छू चुकी प्रदेश की गौरव एवरेस्ट विजेता तथा स्कुुबा डाइविंग में विश्व किर्तीमानधारी कु. मेघा परमार भी इस आयोजन में पूरे समय मौजूद रही उन्होंने विनम्रता, सलीके और अपने ठेठ देहाती संस्कारों के साथ मालवी बोली में महिलाओं और ग्रामीणों से बतियाते हुए सभी को मोह लिया। कार्यक्रम में गीत संगीत की दुनिया में प्रसिद्ध तारिक शाहिद की जोड़ी ने परमार परिवार के आत्मीय संबंधो के साथ अपनी उपस्थिती और प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। साझा सस्ंकृति के इस आयोजन में आमजन ने भी भरपुर संख्या में अपनी उपस्थिती दी। आयोजन में उपस्थित आमजन का विचार था कि राजनीतिक भेदभाव से परे यह एक सार्वजनिक आयोजन सा था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के यहां शादी का यह आयोजन प्रंबध कौशल तथा उदारता तथा स्वादिष्ट व्यंजनो के चलते अविसमरणीय हो गया। एक ही प्रांगण में जुटी तमाम हस्तियों के आगमन से यह सचमुच एक सार्वजनिक समारोह सा हो गया था।

Share:

2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने किया

Thu May 25 , 2023
वार्ड क्रमांक 38 ओर 39 में टीलाखेडी रोड़ क्रांति चौक से आशीष मंगल वाटिका बायपास तक बनने वाली मेन रोड का भूमि पूजन विदिशा। वार्ड क्रमांक 38 ओर 39 में टीलाखेडी रोड़ क्रांति चौक से आशीष मंगल वाटिका बायपास तक बनने वाली मेन रोड का भूमि पूजन 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बुधवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved