img-fluid

सांवले रंग से डिप्रेशन में था इंजीनियंरिग छात्र, 15 वीं मंजिल से कूदकर की आत्‍महत्‍या

March 06, 2021

गौतमबुद्धनगर। यूपी के गौतमबुद्धनगर में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने महज इसलिए आत्‍महत्‍या कर ली कि उसका रंग सांवला था। 17 वर्षीय इस छात्र का नाम संयम था। शनिवार की सुबह उसने अपार्टमेंट की 15 वीं मंजिल से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। परिवार वालों ने बताया कि संयम सांवला रंग होने के कारण मानसिक अवसाद में था।

वह अपने रंग को लेकर परेशान रहता था। इस बारे में अक्‍सर परिवार के लोगों से शिकायत करता था लेकिन तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह इतना गहरे अवसाद में है कि आत्‍महत्‍या कर सकता है। संयम गौतमबुद्ध नगर के सेक्‍टर 49 थाना क्षेत्र की महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहता था। शनिवार की सुबह वह अपार्टमेंट की 15 वीं मंजिल पर गया और वहां से कुद गया।

15 वीं मंजिल से अचानक एक लड़के को जमीन पर गिरा देख आसपास के लोग वहां दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक संयम की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि संयम ने आत्‍महत्‍या अपने सांवले रंग से परेशान होने के कारण की है। पुलिस मामले के अन्‍य पहलुओं की तहकीकात कर रही है।

Share:

Gundi का Teaser हुआ रिलीज, देखें Sapna Choudhary का धाकड़ अंदाज

Sat Mar 6 , 2021
मुंबई। हरियाणवी देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए हरियाणवी गाने गुंडी (Gundi) को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. कुछ दिनों पहले सपना चौधरी का लुक पहले ही रिलीज हो चुका है. अब गाने का दमदार टीजर (Gundi Teaser out) सामने आ चुका है, जिसमें सपना का देसी नहीं बल्कि धाकड़ अंदाज सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved