img-fluid

बोफोर्स तोप के नीचे काम कर रहा था कर्मचारी, अचानक ऊपर गिर गया कुछ ऐसा; आर्मी बेस में मची खलबली

October 06, 2024

जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले के 506 आर्मी बेस (Army Base) के वर्कशॉप में बड़ा हादसा हो गया. काम करने के दौरान एक कर्मचारी (Employee) बुरी तरह घायल (Injured) हो गया. इस कर्माचारी के ऊपर भारी भरकम बैरल आकर गिर गया. हादसे के बाद पूरे आर्मी बेस में हड़कंप मच गया. फौरन घायल कर्मचारी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया. हालांकि कर्मचारी की जान नहीं बच पाई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


कर्मचारी का नाम ऐश्वर्य सिंह बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सेना के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल मामले की जांच की बात कही जा रही है. जबलपुर के 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में बोफोर्स तोप के सुधार कार्य के दौरान क्रेडल गिरने से एक कर्मचारी उसमें दब गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 10 बजे ऐश्वर्य कुमार सिन्हा रोज की तरह तोप का तकनीकी काम कर रहे थे, लेकिन तभी उनके ऊपर तोप का लगभग 2 टन वजनी क्रेडल गिर गया.

क्रेडल को क्रेन की मदद से उठाकर रखा जाता था, लेकिन कुछ समय से बोफोर्स सेक्शन में क्रेन का उपयोग नहीं किया जा रहा था. घटना के फौरन बाद साथी कर्मचारियों ने हाथों से क्रेडल को उठाकर ऐश्वर्य को बाहर निकाला. फिर फौरन घायल कर्मचारी को वर्कशॉप के एमआई वार्ड में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें निजी अस्पताल रिफर कर दिया. हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस हादसे के बाद से साथी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.

Share:

10 मिनट और 3 वारदात, पहले गोली मारी, दूसरी जगह फायरिंग हुई, तीसरे केस में बट से मारा

Sun Oct 6 , 2024
दौसा: दौसा जिले के बांदीकुई में शातिर तीन बदमाश महज 10 मिनट के भीतर ताबड़तोड़ तीन वारदातें करके फरार हो गए और पुलिस देखती रह गई. बदमाशों की इस क्राइम हैट्रिक ने पुलिस को चिंता में डाल दिया. अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved