इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) अनुसुचित जाति (scheduled caste) के शहर महामंत्री राजु सुनहरे (वासु), नवीन लहरी, उज्जवल शिन्दे ने बताया है कि म.प्र. कांग्रेस (MP Congress) कमेटी के नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अपने बयानो में कहा है कि मुस्लिमो का आरक्षण (Reservation for Muslims) दिया जाए और म.प्र. के भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा जी को नंपुन्सक बोला ऐसी घटिया मानसिकता रखने वाले दिग्विजय सिंह का पुतला आज दो पहिया वाहनो सुभाष नगर से बांधकर पाटनीपुरा तक घसिटा व कुलकर्णी नगर नाले पर फांसी दी गई एवं कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की इस अवसर पर पार्षद- एम.आई.सी. सदस्य जीतु यादव, पुर्व पार्षद राजु कुवाल, नगर उपाध्यक्ष पिछडा मोर्चा धर्मेन्द्र सिंह यादव (एडव्होकेट), जितेन्द्र काकोरे, कान्हा शाक्यवार, विमला सुनहरे, प्रभा चौधरी उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved