श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में (In Jammu-Kashmir’s Kulgam District) सेना का एक जवान (An Army Jawan) रहस्यमय परिस्थितियों में (Under Mysterious Circumstances) लापता हो गया (Went Missing) । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
जवान की पहचान जावेद अहमद के रूप में हुई है, जो शनिवार को लापता हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शाह चार दिन पहले छुट्टी पर कुलगाम जिले में अपने घर अस्थल गांव आए थे। “वह कल शाम करीब 7.45 बजे अपनी कार में कुछ सामान खरीदने गए थे।
सूत्रों ने कहा, “कार लावारिस पाई गई और सैनिक का मोबाइल फोन भी उसमें पाया गया।” रिपोर्टों में कहा गया है कि सैनिक लद्दाख क्षेत्र में तैनात था। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने सैनिक के अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved