img-fluid

restaurant manager पर गुस्‍से में महिला ने मुंह पर फेंका गर्म सूप

November 11, 2021

वाशिंगटन। रेस्टोरेंट (Restaurant) में आपने ग्राहकों और वहां के कर्मचारियों के बीच लड़ाई झगड़े के किस्‍से बहुत सुने होंगे, लेकिन अमेरिका (America) में ऐसी बहस देखने को मिली जहां पर एक महिला ने सीधे रेस्‍टेरेंट के मैनेजर पर गर्म सूप (Soup) मुंह पर फेंक दिया, हालांकि बताया जा रहा है कि मैनेजर को ज्यादा चोट नहीं आई। यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे CCTV में कैद हो गई है और अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी महिला के साथ एक पुरुष भी मौजूद था, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच कर रही है।



बताया जा रहा है कि यह घटना अमेरिका के टेक्सास स्थित मेक्सिकन रेस्टोरेंट (Mexican Restaurant) ‘सोल डी जलिस्को’ में सात नवंबर को हुई। जहां एक महिला ने सूप ऑर्डर किया था। डिलीवरी के कुछ देर बाद महिला ने रेस्टोरेंट को कॉल किया और मैनेजर से शिकायत करने लगी। महिला का कहना था कि सूप इतना गर्म था, जिसकी वजह से प्लास्टिक का ढक्कन पिघल रहा था। फोन पर बहसबाजी होने के बाद महिला सीधे रेस्टोरेंट पहुंच गई। रेस्टोरेंट पहुंचने पर आरोपी ने मैनेजर जेनेल ब्रोलैंड को सूप का डिब्बा दिखाते हुए फिर बहस की। दोनों के बीच कुछ देर तक कहासुनी होती रही. तभी अचानक महिला ने सूप का डिब्बा उठाया और मैनेजर के मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकली. मैनेजर ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाई. इसके बाद पीड़ित मैनेजर ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
मैनेजर ने की थी रिफंड की पेशकश पुलिस अब तक सूप फेंकने वाली महिला के बारे में कुछ भी पता नहीं कर सकी है। इस घटना के बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों में डर और गुस्से का माहौल है। मैनेजर के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने पीने के लिए सूप उठा तो वो इतना गर्म था कि उस पर रखा प्लास्टिक का ढक्कन पिघल रहा था। इस पर उन्होंने माफी मांगी और पैसे वापस करने की भी पेशकश की, लेकिन वो नाराज होकर गालियां देने लगी और फिर सूप फेंककर भाग गई।
पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। सूप ठंडा हो चुका था इसलिए मैनेजर को चोट नहीं लगी, जबकि मैनेजर जेनेल ब्रोलैंड ने कहा कि उन्हें सूप की गर्महाट महसूस हुई। आखों में खूब जलन हुई एक ऐसा लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि ज्यादा कुछ नहीं है. फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर उसकी तलाश हो रही है।

Share:

तमिलनाडु में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 12 लोगों की मौत

Thu Nov 11 , 2021
चेन्नई। तमिलनाडु में भारी बारिश (Tamilnadu Rains) से गुरुवार को भी राहत नहीं मिली है. चेन्नई समेत कई शहरों में लगातार हो रही बारिश (Chennai Rainfall) से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य में अब तक भारी बारिश(Heavy Rain) से 12 लोगों की जान जा(12 dead) चुकी है. चेन्नई (Chennai) के अलावा, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved