• img-fluid

    550 करोड़ की राशि अमृत-2.0 प्रोजेक्ट के तहत खर्च होगी, निगम ने 29 गांवों के लिए तैयार की योजना

  • December 17, 2024

    चार पैकेज में 363 किमी की ड्रेनेज लाइनों के साथ ट्रीटमेंट प्लाटों के टेंडर जारी

    इंदौर। जिस तरह नगर निगम (municipal corporation) ने पिछले दिनों मास्टर प्लान (Master plan) की 23 सडक़ों के लिए चार पैकेजों में टेंडर आमंत्रित किए थे उसी तर्ज पर अब अमृत-2.0 (Amrit-2.0) शून्य के तहत ट्रीटमेंट प्लांटों (Treatment Plants) और ड्रैनेज लाइनों को बिछाने के लिए चार पैकेज में टेंडर जारी किए हैं, जिसमें लगभग 363 किलोमीटर लम्बाई की ड्रैनेज लाइनों को बिछाया जाएगा और इस पूरे प्रोजेक्ट पर 550 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। ये ड्रैनेज लाइन औरट्रीटमेंट प्लांट 29 गांवों में आएंगे, जहां पर आबादी का तेजी से विस्तार हो रहा है और यहां पर सडक़, बिजली, पानी, नर्मदा की लाइन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी अब तक अभाव है।


    नगर निगम ने पिछले दिनों तीसरी बार बुलाए टेंडर के बाद मास्टर प्लान की सडक़ों के निर्माण को मंजूरी दी, जिसमें लगभग 400 करोड़ रुपए की ये सडक़ें निर्मित की जा रही हैं। हालांकि इनके लिए कंसल्टेंट फर्मों की भी तलाश की जा रही है। दूसरी तरफ केन्द्र सरकार की अमृत-2.0 योजना के तहत चार पैकेजों में ड्रैनेज लाइन बिछाने और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की है। 29 गांवों में ये लाइनें बिछना है, जिसकी कुल लम्बाई 363 किलोमीटर की रहेगी। साथ ही अलग-अलग एलईडी क्षमता के ट्रीटमेंट प्लांट भी लगेंगे। पैकेज-1 में 163 किलोमीटर लम्बाई की सीवरेज लाइन बिछेगी और 80 एमएलडी की क्षमता वाला ट्रीटमेंट प्लांट धनखेड़ी में स्थापित किया जाएगा, जिसकेे लिए 299.23 करोड़ रुपए का टेंडर बुलाया गया है। इसी तरह पैकेज-2 के तहत 40 एमएलडी का एसटीपी प्लांट टिगरिया में लगेगा और 64 किलोमीटर की सीवरेज लाइन बिछेगी। वहीं 30 एमएलडी का पम्पिंग हाउस भी बनेगा। इस पर 113.94 करोड़ रुपए के टेंडर बुलाए गए हैं। इसी तरह पैकेज-4 में 72 किलोमीटर लम्बी सीवरेज लाइन बिछेगी और साथ ही कनाडिय़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 83.69 करोड़ का टेंडर बुलाया गया है। पैकेज-4 में 37 किल ोमीटर की सीवरेज लाइन डलना है, जो कि सुदामा नगर सेक्टर-डी, ई और छावनी में डलेगी, तो इसके अलावा 27.55 किलोमीटर की सीवरेज लाइन अहीरखेड़ी और कुंदन नगर क्षेत्र में बिछाई जाएगी। इस पर 51.80 करोड़ रुपए की राशि के टेंडर बुलाए गए हैं। इस तरह इन चारों पैकेजों में कुल मिलाकर 363 किलोमीटर की ड्रैनेज लाइनों के अलावा कुछ सीवरेज ट्रीटमेंटप्लांट भी स्थापित होंगे और इस पर 550 करोड़ की राशि खर्च होगी। 10 साल तक ठेकेदार फर्मों को ही इनका रख-रखाव करना होगा। अभी 14 दिसम्बर से निगम ने ऑनलाइन टेंडर फार्म उपलब्ध करा दिए हैं और 15 जनवरी को तकनीकी निविदाएं खुलेंगी।

    Share:

    शहर में घटती जा रही है ठंड, रात और दिन का तापमान उछला

    Tue Dec 17 , 2024
    इंदौर। कोल्ड-डे की चेतावनी के बाद लगातार बढ़ते तापमान में कल दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन का तापमान बढऩे से कल दिन में ठंड की चुभन कम हुई है तो रात में भी ठंड का असर थोड़ा कम रहा। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved