अल्जीरिया । अगर किसी की करोड़ों रूपए की भी लॉटरी (lottery) लग जाए, तो वो खुशी से झूम उठेगा, आखिरकार ये बिना मेहनत के सिर्फ किस्मत से मिला पैसा जो होगा, ऐसा मामला मामला अल्जीरिया (Algeria) के एक शख्स से जुड़ा है। उसने बेल्जियम में एक स्क्रैच कार्ड खरीदा था। बेल्जियम के ब्रॉडकास्टर VRT के मुताबिक इनाम जीतने के बाद भी शख्स उसे हासिल नहीं कर पा रहा है, क्योंकि 28 साल के इस शख्स के पास बेल्जियम का कोई स्थाई पता नहीं है। इसलिए वहां उसका बैंक अकाउंट (bank account) नहीं खुल सकता है। जिसमें इनाम की रकम को ट्रांस्फर किया जा सके।
खबरों के अनुसार इनाम की रकम बहुत बड़ी है इसलिए उसे कैश में नहीं दिया जा सकता है। इसके बाद शख्स के एक दोस्त ने उसके लिए इन पैसों को पाने की कोशिश की लेकिन वह चोरी के शक में जेल पहुंच गया।
शख्स के एक दोस्त के पास सभी कागजात मौजूद थे, इसलिए वह ब्रुसेल्स में लॉटरी के हेडक्वार्टर में स्क्रैचकार्ड लेकर पहुंचा. लेकिन पुलिस ने उसे और उसके साथ के दो लोगों को चोरी के शक में पकड़ लिया, हालांकि बाद में शख्स ने पुलिस से सारी बात बताई और वे लोग छूट गए।
अब लॉटरी जीतने वाला कार्ड कोर्ट में जमा हो गया है। बेल्जियम मीडिया के मुताबिक अल्जीरियन शख्स ने 4 महीने पहले ही अपना देश छोड़ दिया था. वह बोट से स्पेन पहुंचा था। इसके बाद वह स्पेन से फ्रांस होते हुए पैदल चल कर बेल्जियम पहुंचा।
इस संबंध में शख्स के वकील एलेक्जेंडर वेरस्ट्रेटे ने कहा कि लॉटरी कंपनी पेमेंट नहीं करेगी क्योंकि शख्स के पास कोई बैंक खाता नहीं है. हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि जब तक शख्स को इनाम की रकम मिल नहीं जाती तब तक उसे डिपोर्ट नहीं किया जाएगा। एलेक्जेंडर ने कहा- हम लोग वैसे दस्तावेजों की खोज कर रहे हैं जिससे शख्स की पहचान जाहिर हो सके। उसे अल्जीरिया में अपने परिवार के लोगों से कॉन्टैक्ट करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved