img-fluid

19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के दौरे पर जाएगी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम

  • April 18, 2025


    रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम (An 11-member team led by Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक (From April 19 to April 26) स्पेन और स्वीडन के दौरे पर जाएगी (Will Visit Spain and Sweden) । टीम विदेशी निवेशकों और उद्यमियों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी ।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन इस दौरे के लिए गुरुवार देर शाम विशेष विमान से रांची से नई दिल्ली पहुंच गए हैं। टीम के अन्य सदस्य शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। 19 अप्रैल को 11 सदस्यीय टीम दिल्ली से स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचेगी। इस टीम में मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव एवं अन्य शामिल हैं।

    बताया गया है कि 21 अप्रैल को मैड्रिड में इस टीम की मुलाकात प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से होगी। इसके अगले दिन 22 अप्रैल को मैड्रिड में माइनिंग और स्टील सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग होगी। वहीं, 23 अप्रैल को बर्सिलोना में कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधियों से वार्ता का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके अलावा, उच्चस्तरीय टीम की 25 अप्रैल को स्वीडन के गोथनबर्ग में क्लीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात होनी है। 26 अप्रैल को उद्यमियों के साथ राज्य सरकार के अधिकारियों की वन-टू-वन मीटिंग होगी।

    यह झारखंड की ‘हेमंत सोरेन 2.0’ सरकार के किसी प्रतिनिधिमंडल का पहला विदेशी दौरा है। सरकार की ओर से बताया गया है कि दौरा विदेशी निवेश के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। झारखंड सरकार राज्य में विकास से जुड़ी भविष्य की योजनाओं, संभावनाओं और राज्य में उपलब्ध संसाधनों के बारे में विदेशी उद्यमियों को जानकारी उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार की औद्योगिक एवं निवेश नीति के बारे में भी प्रजेंटेशन दिया जाएगा। टीम 27 अप्रैल को वापस झारखंड लौटेगी।

    Share:

    अपनी ही पार्टी के खिलाफ थाने के बाहर धरने पर बैठे BJP नेता, जानिए पूरा मामला

    Fri Apr 18 , 2025
    पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिया के झगड़े को लेकर बीजेपी के नेता प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। धरने पर बैठे बीजेपी नगर अध्यक्ष इंद्रेश चौहान ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved