img-fluid

गोल्डन शिमरी साड़ी में अमायरा दस्तूर ने गिराई हुस्न की बिजलियां

May 02, 2024

मुंबई (Mumbai)! बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) इस शिमरी गोल्डन साड़ी में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. ये फोटो शेयर करते हुए उन्होंने Amyra Dastur मजेदार कैप्शन भी लिखा है.

अपनी ये फोटो साझा करते हुए अमायरा (Amyra Dastur) लिखती हैं, ‘जस्ट विंगिंग इट, लाइफ, आईलाइनर सबकुछ’. वहीं दूसरी फोटोज के साथ उन्होंने लिखा ‘मेरे गोल्डन गर्ल एरा में’. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाया है.  एक्ट्रेस ने शिमरी गोल्डन साड़ी को मैचिंग ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर किया है. उनके ब्लाउज पर गोल्डन और सिल्वर मोतियों का काफी हेवी काम किया हुआ है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amyra Dastur (@amyradastur)

अमायरा ने अपने इस लुक को न्यूड ब्राउन लिपस्टिक और विंग आईलाइनर के साथ पूरा किया है. एक्ट्रेस के ब्लाउज ने उनके देसी अवतार को वेस्टर्न ट्विस्ट दिया है. ज्वेलरी की बात करें तो एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने अपनी शिमरी गोल्डन साड़ी को गोल्डन पर्ल इयररिंग के साथ पेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amyra Dastur (@amyradastur)

अब अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म ‘इस्सक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘अनेग्न’ से तमिल सिनेमा में कदम रखा था.

अमायरा दस्तूर ‘मिस्टर एक्स’, ‘कलाकंदी’, ‘राजमा चावल’, ‘जजमेंटल है क्या’, ‘कोई जाने ना’ जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही वह ‘ट्रिप 2’, ‘तांडव’, ‘बंबई मेरी जान’ जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं.

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu May 2 , 2024
2 मई 2024 1. जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान । दिन ढलते ही, निकल गई इसकी जान? उत्तर. …….समाचार पत्र 2. तीन अक्षर का मेरा नाम, खाने के आता हूं काम । मध्य कटे हवा हो जाता, अंत कटे तो हल कहलाता? उत्तर. …….हलवा 3. कला घोडा सफेद की सवारी, एक उतरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved