• img-fluid

    भारत ही नहीं पूरी दुनिया को Amul ने दिखाया अपना दम, बना दिया रिकॉर्ड

  • September 29, 2024

    नई दिल्ली: अमूल (Amul) दूध (Milk) का जब जिक्र होता है तो अक्सर लोगों के दिमाग में उस छोटी लड़की की तस्वीर घूमने लगती है जो अमूल गर्ल के नाम से फेमस है. लेकिन आज आपको जानकर हैरानी होगी कि आज इस ब्रांड (Brand) ने भारत (India) का नाम दुनिया में रौशन कर दिया है. इसे दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड (Food Brands) और सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का दर्जा मिला है.

    अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पाद बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited) ने बताया है कि बेहतर बिक्री के चलते बीते वित्त वर्ष 2023-24 में उसका कारोबार आठ प्रतिशत बढ़कर 59,445 करोड़ रुपए हो गया है.

    सहकारी समिति ने अपनी 50वीं वार्षिक आम बैठक के बाद एक बयान में कहा कि जीसीएमएमएफ के स्वर्ण जयंती वर्ष में संगठन ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आठ प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 59,545 करोड़ रुपए (सात अरब डॉलर) का कारोबार किया.


    ब्रांड अमूल का समूह कारोबार वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 80,000 करोड़ रुपए (10 अरब डॉलर) हो गया, जो 2022-23 में 72,000 करोड़ रुपए (नौ अरब डॉलर) था. ब्रिटेन स्थित दुनिया की अग्रणी ब्रांड परामर्श कंपनी ब्रांड फाइनेंस के अनुसार, अमूल को दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड और सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का दर्जा दिया गया है.

    जीसीएमएमएफ ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली डेयरी सहकारी संस्था है, जिसके गुजरात के 18,600 गांवों में 36 लाख किसान जुड़े हुए हैं. इसके 18 सदस्य संघ प्रतिदिन 300 लाख लीटर दूध खरीदते हैं. जीसीएमएमएफ के चेयरमैन शामलभाई पटेल ने कहा कि जीसीएमएमएफ ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में दुनिया में सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड के रूप में उभरने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

    Share:

    झारखंड में BJP और AJSU के बीच सीट शेयरिंग तय, बैठक में बना ये फॉर्मूला

    Sun Sep 29 , 2024
    डेस्क: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) और आजसू (AJSU) के बीच सीट शेयरिंग (Seat Sharing) का फार्मूला लगभग तय हो चुका है. सूत्रों की माने तो देर रात अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर हुई बैठक में आजसू के खाते 11 सीटे देने पर सहमति बनी. सीटों की घोषणा अगले एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved